चरखी दादरी शहर में रह रही झज्जर जिला निवासी एक स्कूली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा घर से स्कूल गई थी लेकिन जब स्कूल नहीं पहुंची और स्कूल से कॉल आई तो पता चला कि वह स्कूल नहीं आई। बाद में परिजनों ने पुलिस थाना पहुंचकर उसकी तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुबह घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन नहीं पहुंची
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर निवासी महिला ने बताया कि वे झज्जर निवासी हैं और वर्तमान में दादरी शहर में रह रहे हैं। उसकी 18 वर्षीय बेटी 18 अगस्त को सुबह साढे 7 बजे घर से स्कूल गई थी। दोपहर दो बजे उनके पास स्कूल टीचर का फोन आया कि छात्रा स्कूल नहीं पहुंची है। उन्होंने बाद में स्कूल पहुंचकर व दूसरे स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उसने पुलिस को शिकायत देकर दादरी के साथ लगते रावलधी निवासी एक युवक पर उसकी बेटी को कहीं लेकर जाने के आरोप लगाए हैं। महिला ने उसकी बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दादरी स्कूल गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:झज्जर का परिवार दादरी में रह रहा,स्कूल से कॉल आने पर चला पता
3