चरखी दादरी जिले के बाढड़ा में भाजपा विधायक उमेद सिंह पातुवास द्वारा बीडीपीओ कार्यालय पर ताला लगाकर वहां करीब ढाई घंटे बैठे रहने पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर उनके सामने चुनाव लड़ने वाले आप नेता राकेश चांदवास ने भाजपा विधायक का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी में विधायक का खौफ होना चाहिए और फोन जाते ही थरथर कांपना चाहिए। लेकिन जनता का दुर्भाग्य है कि विधायक की कोई नहीं सुनता और उसे धरने पर बैठना पड़ा है। आप नेता ने वीडियो जारी कर कहा कि नैतिकता के आधार पर विधायक इस्तीफा दे और उसे स्पोर्ट कर विधायक बनाए फिर मैं दिखाता हूं कि अधिकारियों की क्लास कैसे लगाई जाती है। विडियो जारी कर विधायक का मांगा इस्तीफा
बता दे कि वीरवार को बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय में कमरा नहीं खोले जाने से खफा होकर कई ढाई घंटे गेट पर बैठे रहे थे। जिसके बाद चरखी दादरी से भाजपा के जिला सचिव एवं आम आदमी पार्टी से बीते विधानसभा चुनाव में उमेद सिंह पातुवास के सामने चुनाव लड़ने वाले आप नेता राकेश चांदवास ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने विधायक के धरना देने को जनता का दुर्भाग्य बताते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। विडियो में ये कहा
आप नेता राकेश चांदवास ने जो वीडियो जारी किया है उसमें कहा है कि मीडिया के माध्यम से उसे पता चला कि बाढड़ा विधानसभा से उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी रहे एवं विधायक बने उमेद पातुवास ने बीडीपीओ के ना मानने की वजह से धरने पर बैठना पड़ा। इससे बड़ा दुर्भाग्य बाढड़ा की जनता के लिए नहीं हो सकता। अधिकारी को चटनी की तरह रगड़ सकता है विधायक उन्होंने कहा कि एमएलए के पास वो ताकत होती है, वो विशेषाधिकारी होता है कि वो चटनी की तरह से अधिकारी को रगड़ सकता है। लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जनता को बहला-फुसलाकर और उनके साथ विश्वासघात किया। उन्होंने देखा कि किस प्रकार अधिकारी विधायक की बात नहीं मानते। विधायक का फोन जाने पर अधिकारी में कंपन होना चाहिए आप नेता ने कहा कि जब विधायक का फोन अधिकारी के पास जाए तो अधिकारी में कंपन आनी चाहिए ऐसे विधायक की बाढड़ा को जरूरत थी। जनता यदि उन्हें विधायक बना देती तो आज बाढड़ा के अंदर यहीं नजारा होता। उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि विधायक उमेद सिंह पातुवास नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दे और हमें यहां से स्पोर्ट करे और चुनाव जिताए और विधायक बनाए। फिर देखना हम किस प्रकार से अधिकारियों की क्लास लगाते हैं । ये था मामला
बता दे कि वीरवार को बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के कैंप में पहुंचे थे। जहां उन्होंने एसईपीओ को एक कमरा खोलने की बात कही। एसीईपीओ ने कहा कि उसके पास चाबी नहीं है बीडीपीओ मैम के पास चाबी है। विधायक ने बीडीपीओ के पास कॉल की तो उन्होंने कहा कि सॉरी सर मैं नहीं खुलवा सकती। जिससे गुस्सा होकर विधायक ने कर्मचारियों को बाहर कर बीडीपीओ कार्यालय गेट पर ताला जड़ दिया और भाजपा पदाधिकारियों व अन्य लोगों के साथ गेट पर बैठ गए। जहां करीब ढाई घंटे तक ये घटनाक्रम चला। इस दौरान उन्होंने कहा कि एसईपीओ और बीडीपीओ काबिल नहीं हैं इनको सस्पेंड किया जाना चाहिए। उन्होंने मामले को लेकर डीसी व सीएम से भी बात की और अवगत करवाया। जिसके बाद बीडीपीओ का तबादला महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली किया गया है।
दादरी AAP नेता बोले विधायक बनाओ अधिकारियों की लगाऊंगा क्लास:एमएलअल का फोन आते ही होना चाहिए कंपन,वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा
7