दावा- ड्रीम 11 ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप छोड़ी:अनिल अंबानी का बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट फ्रॉड घोषित; 26-28 अगस्त को बाजार में रिवर्सल की उम्मीद

by Carbonmedia
()

कल की बड़ी खबर ड्रीम11 से जुड़ी रहीं। एशिया कप 2025 से पहले ड्रीम-11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया है। NDTV की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम की जर्सी पर ड्रीम 11 की ब्रांडिंग नजर आना मुश्किल है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के लोन खाते को फ्रॉड घोषित किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. दावा- ड्रीम 11 ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप छोड़ी:₹358 करोड़ में 2026 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट था; गेमिंग एप के खिलाफ बने कानून का असर एशिया कप 2025 से पहले ड्रीम-11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया है। NDTV की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम की जर्सी पर ड्रीम 11 की ब्रांडिंग नजर आना मुश्किल है। यह फैसला ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के पास होने के बाद लिया गया है। बिल में ड्रीम 11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया है। ड्रीम 11 ने 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जो 2026 तक का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. अनिल अंबानी का बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट फ्रॉड घोषित:रिलायंस कम्युनिकेशंस पर ₹700 करोड़ के गलत इस्तेमाल का आरोप, आधे पैसों की FD कराई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के लोन खाते को फ्रॉड घोषित किया है। बैंक ऑफ इंडिया ने फाइलिंग में बताया है कि हमसे लिए फंड का गलत इस्तेमाल किया गया था। इसमें कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. 26 और 28 अगस्त को बाजार में रिवर्सल की उम्मीद: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार के लिए 25 अगस्त से शुरू होने वाले हफ्ते में दो दिन काफी अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक 26 और 28 अगस्त को बाजार में रिवर्सल दिख सकता है। वहीं 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा 4 कारोबारी दिन वाले इस हफ्ते में ग्लोबल मार्केट के संकेत, अमेरिकी टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. देश के कई हिस्सों में एयरटेल की सर्विसेज डाउन:मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट में दिक्कत आ रही, 6 दिन पहले भी डाउन हुई थी देश के कई इलाकों में एयरटेल की सर्विसेज फिर से डाउन हो गईं हैं। बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों में एयरटेल यूजर्स को नेटवर्क सिग्नल नहीं मिल रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार एयरटेल की सर्विस डाउन हुई हैं। इससे पहले 18 अगस्त को देश भर में एयरटेल यूजर्स को सिग्नल से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था। वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, एयरटेल की सर्विसेज में सुबह 11 बजे से इंटरनेट, कॉल्स, और मैसेजिंग सर्विसेज प्रभावित हुई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹1.72 लाख करोड़ बढ़ी:रिलायंस का मार्केट कैप हफ्तेभर में ₹48,107 करोड़ बढ़ा, HDFC की वैल्यू ₹20,040 करोड़ घटी मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की मार्केट वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 1.72 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। वहीं 2 की वैल्यू 29,824 करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू 48,107.94 करोड़ रुपए बढ़कर 19.07 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू ₹34,280 करोड़ रुपए बढ़कर ₹6.17 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment