केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी को लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव व जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला आमने-सामने आ गए। जहां दिग्विजय चौटाला ने राव इंद्रजीत पर कटाक्ष करते हुए बगावत की नसीहत दी थी। वहीं आरती राव ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर उनकी नसीहत मानेंगे तो उन जैसा ही हाल हो जाएगा। जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला 10 जुलाई को भिवानी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को लेकर बयान दिया था। जिसमें कहा था कि “राव साहब बहुत बड़े नेता है। प्रदेश में सब आदर करते हैं। लेकिन वे सिर्फ और सिर्फ अपनी लॉबिंग तक सीमित क्यों रहते हैं। राजनीति के अंदर फैसले जो व्यक्ति नहीं ले पाया, वह कभी कामयाब नहीं हो पाया। उनके पिता जी मुख्यमंत्री रह, कितने बड़े नेता थे। ये खुद कितने बड़े नेता हैं। इनकी इतनी बड़ी पकड़ है और 9-10 बार के एमपी। मैं तो उनको राय देने वाला कोई नहीं, मैं तो उनके सामने बच्चा हूं। मगर मैं इतना जरूर कहूंगा कि जीवन में एक पड़ाव आ जाता है। जब आपको फैसला लेना पड़ता है। अगर बगावत भी करनी पड़े तो बगावत करके फैसला लो। लड़ाई लड़ो, लड़ाई जब लड़ोगे तो जनता आपके साथ हो जाएगी। दुष्यंत ने लड़ाई लड़ी थी तो जनता साथ हो गई।” हम उनसे एडवाइस लेने लगे तो हमारा हाल उनके जैसा ना हो जाए : आरती राव
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दिग्विजय चौटाला के बयान पर हंसते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “दिग्विजय चौटाला के बयान पर मैं टिप्पणी नहीं देना चाहूंगी। जो उनकी उम्र भी नहीं है, उससे डबल राव साहब का तजुरबा है। अगर हम उनसे एडवाइस लेने लगे तो हमारा हाल उनके जैसा ना हो जाए।” डिनर डिप्लोमेसी के बाद बढ़ी चर्चाएं
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी को लेकर काफी चर्चाएं चली थी। जिसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व हरियाणा की स्वस्थ्य मंत्री आरती राव ने प्रदेश के कई विधायकों को दिल्ली में डिनर पर बुलाया था। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं चलने लगी। वहीं राजनेता भी बयानबाजी करने लगे। यहां तक कि खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैने ने राव इंद्रजीत के साथ खाना खाया।
दिग्विजय व आरती राव आमने-सामने:चौटाला बोले- बगावत करनी पड़े तो फैसला लेकर लड़ो, स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार- एडवाइस लेंगे तो हाल उनके जैसा ना हो जाए
3