मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने अपने एक बयान से सियासी हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने कांग्रेस में टिकिट बिक्री, नेतृत्व विहीनता और लाठीचार्ज संस्कृति पर तीखा हमला बोला. साथ ही कहा कि खत्म हो चुकी कांग्रेस की बराबरी में एक की नई कांग्रेस खड़ी करूंगा.
दरअसल, सोमवार (14 जुलाई) को राजगढ में कांग्रेस से निष्कासित किए गए पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह मीडिया से बातचीत में साफ किया कि वे जल्द ही कांग्रेस की विचारधारा पर आधारित लेकिन एक नई पार्टी की नींव रखेंगे, जो मौजूदा कांग्रेस के समानांतर खड़ी होगी.
‘कांग्रेस के पास नेतृत्व नहीं’उन्होंने कहा, “मैं ऐसी कांग्रेस बनाऊंगा, जिसमें एक-एक कार्यकर्ता को प्राथमिकता मिलेगी. आज की कांग्रेस में न प्रदेश स्तर और न ही राष्ट्रीय स्तर पर कोई नेतृत्व दिख रहा है.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में बाहर से आने वाले पर्यवेक्षक बिना जमीनी समझ के निर्णय थोप देते हैं, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है.
कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोपपूर्व सांसद ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कई सीटें बेच दीं. उन्होंने कहा, “राजगढ़ सहित कई क्षेत्रों में रुपये लेकर टिकिट दिए गए. ऐसे माहौल में कौन ईमानदारी से काम करेगा?” लक्ष्मण सिंह ने मीडिया से कहा कि वे इन टिकिट बिक्री के प्रमाण जल्द ही सामने लाएंगे.
दिग्विजय और सिंधिया पर निशानाजब उनसे उनके भाई दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तल्खी से कहा, “कौन कहता है राजगढ़ उनका है? न गुना हमारा है, न ग्वालियर सिंधिया का. हर क्षेत्र का पहला अधिकार वहां की जनता का है.”
हरदा लाठीचार्ज पर क्या कहा?हरदा लाठीचार्ज के मामले में लक्ष्मण सिंह ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह लाठीचार्ज अंग्रेजी हुकूमत की संस्कृति है. लोकतंत्र में संवाद पहले आना चाहिए, डंडा बाद में आना चाहिए.”
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह बनाएंगे नई पार्टी! बोले- ‘ऐसी कांग्रेस बनाऊंगा जिसमें…’
4