दिल्लीवाले ध्यान दें! जनकपुरी फ्लाईओवर आज से एक महीने के लिए बंद, अब इन रास्तों का करें इस्तेमाल

by Carbonmedia
()

पश्चिमी दिल्ली का जनकपुरी बहुचर्चित डिस्ट्रिक्ट सेंटर है और उसके सामने से गुजर रही एकतरफा फ्लाईओवर, जो नजफगढ़ से तिलक नगर जाने वाले रास्ते में आता है, उसपर मरम्मत का राम शुरू होने जा रहा है. इस वजह से ट्रैफिक विभाग ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने बताया है कि आज (2 अगस्त) से अगले एक महीने तक इस फ्लाईओवर पर यातायात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है. 
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरीइस मरम्मत कार्य की वजह से पश्चिमी दिल्ली की तरफ यात्रा करने वालों को ट्रैफिक डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा. गाड़ियों को फ्लाईओवर के बजाय नीचे की स्लिप रोड से निकाला जाएगा. 
ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है. साथ ही, यात्रियों से अपील की है कि वे आज से इस मार्ग पर यात्रा से बचें और वैकल्पिक रास्तों या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.
फ्लाईओवर बंद, नीचे के रास्ते खुले रहेंगेडीसीपी (वेस्ट ट्रैफिक) धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि रिपेयरिंग का काम केवल फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से में होगा. इसलिए फ्लाईओवर के नीचे के दोनों ओर के रास्ते खुले रहेंगे. PWD के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान और मार्शल लगातार मौके पर तैनात रहेंगे.
पुलिस ने जाम से बचाव के लिए पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती के साथ साइनेज और इंडिकेटर भी लगाने की योजना बनाई है. हर दिन लाखों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं. ऐसे में इस फ्लाईओवर की अस्थायी बंदी राजधानी के ट्रैफिक पर सीधा असर डाल सकती है.
जनता से सहयोग की अपीलट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे संयम और सहयोग बनाए रखें. इस दौरान वैकल्पिक मार्गों या मेट्रो जैसे सार्वजनिक साधनों का उपयोग करें ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment