राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों काफी सुहाना बना हुआ है लेकिन एक तरफ मौसमी राहत मिली तो दूसरी तरफ आम जन जीवन भी काफी मुश्किल हो गया है. बीते दिन (14 जुलाई) तेज हवाओं और बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत तो दिलाई, लेकिन इसके साथ ही कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या भी देखने को मिली.
जगह जगह सड़कों पर पानी जमने से लंबी लंबी ट्रैफिक की कतारों से लोगों को आने जाने में दिक्कत के साथ, जान माल का भी खतरा महसूस हुआ. पीटीआई के अनुसार, लोक निर्माण विभाग (PWD) के कंट्रोल रूम को जलभराव की लगभग 10 शिकायतें प्राप्त हुईं.
इन जगहों पर हुई सबसे ज्यादा बारिश मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शाम 8:30 बजे तक प्रगति मैदान में 4.9 मिमी, जबकि सफदरजंग वेधशाला जो शहर का प्रमुख मौसम केंद्र है में 9.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. अन्य इलाकों में पुसा में 11.5 मिमी, पालम में 26.6 मिमी, नजफगढ़ में 17 मिमी और जनकपुरी में 4.5 मिमी बारिश हुई.
14 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक लोधी रोड पर सबसे अधिक 18.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं प्रगति मैदान में कुल 24.3 मिमी, आयानगर में 15.5 मिमी, सफदरजंग में 15.8 मिमी और पालम में 8.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. बाद में और बारिश हुई, जिसमें पालम में 4.8 मिमी और सफदरजंग में हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई. पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 67 प्रतिशत के बीच बना रहा.
आज बारिश और आंधी की संभावना- IMDमौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश और आंधी की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. सोमवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 3.7 डिग्री कम था. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए पीला अलर्ट जारी करते हुए 5:50 बजे से 8 बजे के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटा) चलने की चेतावनी दी थी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 59 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. AQI यदि 0-50 हो तो ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्लीवालों के लिए अलर्ट! आज फिर बारिश और तूफान से बिगड़ सकते हैं हालात, मौसम विभाग की चेतावनी
2