Delhi Crime News: दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके के आजादपुर में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फुटओवर ब्रिज के पास कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी. इस घटना में एक 17 साल का किशोर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 10:14 बजे सिविल लाइन्स स्थित ट्रॉमा सेंटर, सिविल से सूचना मिली कि एक युवक, आर्यन (17) जो कि, जहांगीरपुरी के गली नम्बर 4 का रहने वाला है, को गोली लगने के बाद भर्ती किया गया है. MLC के अनुसार उसकी हालत गंभीर बताई गई.
फायरिंग में आर्यन को दो गोलियां लगीं
घटना की चश्मदीद और घायल की मां, नीतू ने बताया कि वह अपने बेटे आर्यन, रिश्तेदार रंजीता और निखिल के साथ आजादपुर स्थित फुटओवर ब्रिज के पास फुटपाथ पर खड़ी थीं. वे लोग घर लौटने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी जहांगीरपुरी के ही रहने वाले तीन लड़के लड्डू, शमशेर और शानू हाथों में हथियार लेकर अचानक वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में आर्यन को दो गोलियां लगीं.
BNS और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
घटना के बाद मौके पर मौजूद आजादपुर पुलिस चौकी के स्टाफ की मदद से आर्यन को तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को बुला कर सबूतों को इकट्ठा किया गया.
इस मामले में BNS और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल तीनों आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस का दावा किया है कि, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या तीनों आरोपी को परिवार वाले पहले से जानते थे. पूछताछ के बाद ही इस मामले में अधिक खुलासा होगा.
दिल्ली के स्कूलों में 410 पार्ट टाइम टीचरों के लिए एलजी ने लिया बड़ा फैसला, वेतन भी बढ़ाया
दिल्ली: आजादपुर में फुटओवर ब्रिज के पास फायरिंग, नाबालिग घायल, मां ने क्या बताया?
1