Delhi News: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस का फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर लोगों के बीच में घूम रहे 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम साहिल कुमार है, जो राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक को नकली पहचान पत्र फर्जी नियुक्ति पत्र और दिल्ली पुलिस की वर्दी में महिलाओं को झांसा देकर अपना परिचय सब इंस्पेक्टर के रूप में दे रहा था.
सीआईएसएफ की टीम सोमवार (7 जुलाई) को दोपहर करीब 3:30 बजे टर्मिनल 3 डिपार्चर फोरकोर्ट पर एक संदिग्ध युवक को रोका, जो दिल्ली पुलिस का लोगो लगा शर्ट पहने हुए था. सीआईएसएफ की टीम के पूछताछ के दौरान संदिग्ध युवक ने अपनी पोस्टिंग के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया. तलाशी में उसके पास एक नकली दिल्ली पुलिस का आईडी कार्ड बरामद हुआ जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किए अहम खुलासेसीआईएसएफ की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/319(2)/204 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस पूछताछ आरोपी ने माना कि उसने दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और नियुक्ति पत्र खुद तैयार किया था. उसके पास से एक बैग मिला जिसमें फर्जी कागजात, खाली केस डायरी, दिल्ली पुलिस एकेडमी की स्टांप लगा कागज और दिल्ली पुलिस की वर्दी में उसकी फोटो वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ.
महिला स्टाफ को बनाया निशानादिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए खुद को 2024 बैच का सब इंस्पेक्टर बता कर दिल्ली पुलिस की महिला स्टाफ से संपर्क करता था. उसने एक महिला पुलिसकर्मी को एयरपोर्ट पर मिलने बुलाया था तभी वह पकड़ा गया.
12वीं पास है आरोपीदिल्ली पुलिस की पूछताछ में पता चला कि साहिल केवल 12वीं पास है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. कोई सरकारी नौकरी नहीं करता, उसने दिल्ली कैंप इलाके से वर्दी खरीदी और फर्जी आईडी और अपॉइंटमेंट लेटर को फोटोशॉप के जरिए तैयार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर शातिर ठग गिरफ्तार, फर्जी SI बन महिलाओं को बना रहा था निशाना
3