दिल्ली: कनॉट प्लेस, खान मार्केट सहित इन इलाकों में लगेंगे ‘मिस्ट स्प्रेयर’, धूल पर लगेगी लगाम

by Carbonmedia
()

कनॉट प्लेस और खान मार्केट दिल्ली के उन प्रमुख जगहों में शामिल हैं जहां सरकार धूल प्रदूषण से निपटने के लिए एक चरणबद्ध परियोजना के तहत जल्द बिजली के खंभों पर ‘मिस्ट स्प्रेयर’ लगाएगी. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल के तहत 24 सड़कों और भीड़-भाड़ वाले कई दूसरे इलाकों को कवर किया जाएगा. इस पर 19 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी और इसे तीन फेज में लागू किया जाएगा.
10 प्रमुख सड़कों पर लगेगी मिस्टिंग सिस्टम
एक अधिकारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में धूल प्रदूषण के प्रभाव को कम करना है. अधिकारी के अनुसार, परियोजना के पहले चरण के तहत, सरकार की निकाय एजेंसी बाराखंभा रोड, फिरोजशाह रोड, सिकंदरा रोड और भगवान दास रोड सहित 10 प्रमुख सड़कों पर धूल से निपटने के लिए ‘मिस्टिंग सिस्टम’ लगाने की योजना बना रही है.
पहले फेज में ये रूट हैं शामिल
पहले फेज के तहत सबसे लंबे मार्गों में मंदिर मार्ग, तिलक मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग शामिल हैं. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘‘यह विस्तार अगले तीन-चार महीनों में सर्दियों की शुरुआत से पहले पूरा हो जाएगा.’’
दूसरे फेज में 14 अतिरिक्त सड़कें शामिल
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए सरकार राष्ट्रीय राजधानी में निवासियों के लिए जहरीले वायु प्रदूषण को कम करने के वास्ते हरसंभव प्रयास कर रही है. हमने यह भी निर्देश दिया है कि सभी चिह्नित ‘हॉटस्पॉट्स’ (महत्वपूर्ण स्थानों) में काम किया जाए.’’ परियोजना के दूसरे फेज में शाहजहां रोड, अरबिंदो मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट और अशोक रोड सहित 14 अतिरिक्त सड़कें शामिल होंगी. 
मिस्टिंग सिस्टम के तहत होता है पानी का छिड़काव
‘मिस्टिंग सिस्टम’ के तहत ‘नोजल’ के माध्यम से पानी की एक महीन फुहार का छिड़काव होता है जिससे आसपास की हवा ठंडी होती है. इसमें मौजूद धूलकण दब जाते हैं. इससे तापमान में सुधार होता है और बेहतर वायु गुणवत्ता बेहतर होती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment