दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों का सामना होता है. कालिंदी कुंज में तो सुबह-शाम लोगों को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. ट्रैफिक जाम की समस्या और भीड़भाड़ को कम करने के अहम प्रयास के तहत दिल्ली सरकार और केंद्र ने कनेक्टिविटी में सुधार और कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लेकर हाथ मिलाया है. कालिंदी कुंज पर नया इंटरचेंज इस योजना का हिस्सा है.
कालिंदी कुंज का इंटरचेंज दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवाजाही को काफी आसान बनाएगा, जहां अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है. इसके बनने से लोगों को काफी हद तक ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलने की संभावना है. कालिंदी कुंज दिल्ली-नोएडा रोड और आगरा कैनाल रोड को जोड़ता है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) दिल्ली से गुजरने वाले 6 बड़े रोड प्रोजेक्ट पर काम करेगी, जिनकी कुल लंबाई 128 किलोमीटर होगी. इसमें 23,850 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
प्रोजेक्ट में क्या-क्या शामिल?
इन योजनाओं में कालिंदी कुंज चौराहे पर अहम इंटरचेंज के निर्माण की योजना
NH344M से ट्रोनिका सिटी तक 17 किलोमीटर का लिंक
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को गाजियाबाद और फरीदाबाद होते हुए नोएडा से जोड़ने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड II का 65 किलोमीटर पूर्वी हिस्सा
महिपालपुर से नेल्सन मंडेला रूट तक 5 किलोमीटर टनल
एम्स से फरीदाबाद रोड तक 20 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का 20 किलोमीटर का विस्तार
प्रोजेक्ट से NH44 और NH48 पर दबाव कम होगा
ये परियोजनाएं मध्य दिल्ली से लंबी दूरी के यातायात को डायवर्ट करेंगी, NH44 और NH48 पर दबाव कम करेंगी और प्रमुख एक्सप्रेसवे तक तेज़ पहुंच के साथ क्षेत्रीय संपर्क में सुधार करेंगी. सीनियर अधिकारियों ने बताया कि NHAI निर्माण कार्य कर रहा है, वहीं दिल्ली सरकार अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों और विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद करेगी.
इसके अलावा, राज्य को पर्यावरण, ट्रैफिक और शहरी नियोजन नियमों से संबंधित जरूरी परमिशन और मंजूरी प्राप्त करने में सहायता करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा वे निर्माण के दौरान आने वाली परेशानियों को कम करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और जनसंचार के प्रबंधन में भी मदद करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि परियोजना स्थल के आसपास सुरक्षा और स्वच्छता के लिए पुलिस और नगर निगम एजेंसियों के साथ को-ऑर्डिनेशन करेगी.