कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (27 जुलाई, 2025) को कहा कि दिल्ली में सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ी निवासी बेघर होने के दर्द से गुजर रहे हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने उनके घरों को तोड़ दिया है. उन्होंने दावा किया कि यह अत्याचार सत्तारूढ़ पार्टी की गरीबों के प्रति असंवेदनशीलता और उसके ‘सत्ता के अहंकार’ को उजागर करता है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दिल्ली के अशोक विहार इलाके के अपने हालिया दौरे का एक वीडियो शेयर किया, जहां प्रशासन की ओर से कई लोगों के घर गिरा दिए गए थे. राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सोचिए, अगर आपके अपने मां-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए, अगर आपके पूरे परिवार को एक ही पल में बेघर कर दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा? दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं.
भाजपा सरकार ने बेरहमी से उजाड़ दिया घर
राहुल गांधी ने कहा, ‘जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी ज़िंदगी बसी थी, उन्हें भाजपा सरकार ने बेरहमी से उजाड़ दिया. ये सिर्फ घर नहीं थे, ये उनके सपने, उनका सम्मान और जीने का सहारा था. प्रशासन की आड़ में किया जा रहा यह अत्याचार, गरीबों के प्रति भाजपा की संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को उजागर करता है.’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम इन उजाड़े गए परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं. ये लड़ाई अब सिर्फ घरों की नहीं, इंसाफ और इंसानियत की है और हम हर मोर्चे पर लड़ेंगे.’ पिछले सप्ताह, राहुल गांधी ने अशोक विहार के जेलरवाला बाग और वजीरपुर में कुछ परिवारों से मुलाकात की थी, जिनके घरों को दिल्ली की भाजपा सरकार ने बुलडोजर से गिरा दिया था.
कांग्रेस नेता ने सहायता का दिया आश्वासन
वीडियो में, गांधी बेघर हुए परिवारों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ने उन्हें उनके मुद्दे उठाने और कानूनी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार में अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाया था और 300 से ज्यादा अवैध घरों को ढहा दिया था. भारतीय रेलवे की ओर से उत्तरी दिल्ली के वजीरपुर क्षेत्र में भी इसी तरह का अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाया गया था.
ये भी पढ़ें:- ‘बंदूक छोड़ थामा मछली पकड़ने का जाल’, PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की पूर्व नक्सलियों की सराहना
दिल्ली की झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन से भड़के राहुल गांधी, बोले- ‘आपके पूरे परिवार को एक ही पल में…’
2