दिल्ली नगर निगम राजधानी की सड़कों को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के लिए 1 सितम्बर 2025 से ‘एक सड़क – एक दिन’ नाम का एक विशेष अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. इस योजना के तहत हर ज़ोन में प्रतिदिन एक प्रमुख सड़क का सम्पूर्ण कायाकल्प किया जाएगा. स्थायी समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद यह अभियान अधिकारिक रूप से लागू किया जा रहा है.
स्वच्छ भारत मिशन की वर्षगांठ से पहले दिखेगा असर
स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने निगम के अतिरिक्त आयुक्तों और ज़ोनल उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना को गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जाए. उनका कहना है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को गति देने और 2 अक्टूबर तक दिल्ली की तस्वीर बदलने की दिशा में एक ठोस पहल होगी.
जोन स्तर पर नोडल अधिकारी होंगे जिम्मेदार
उन्होंने बताया, ”हर जोन में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जो ‘एक सड़क – एक दिन’ योजना की योजना-निर्माण, क्रियान्वयन और निगरानी के लिए उत्तरदायी होंगे. इस व्यवस्था से काम की गति और गुणवत्ता पर सीधी निगरानी रखी जा सकेगी. प्रत्येक ज़ोन की सड़कों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसके लिए स्थानीय पार्षदों और विधायकों से सुझाव मांगे जाएंगे ताकि कार्य ज़मीनी हकीकत और जरूरतों के मुताबिक हो.
जोनल उपायुक्तों की जवाबदेही तय
हर जोन के उपायुक्तों को जवाबदेह बनाया गया है. वे हर सप्ताह अभियान की प्रगति रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपेंगे ताकि निगरानी और मूल्यांकन की प्रक्रिया मजबूत हो सके. योजना के प्रभावी संचालन हेतु पर्याप्त बजट और सभी आवश्यक संसाधन जैसे मैकेनिकल स्वीपर्स, फॉगिंग मशीनें, पेड़ काटने के उपकरण, स्ट्रीट लाइट्स आदि की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. हर दिन किए गए कायाकल्प की फोटोज़ और रिपोर्ट सोशल मीडिया पर साझा की जाएगी. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी.
अन्य एजेंसियों की सड़कें भी योजना में शामिल
सत्या शर्मा ने बताया, ”वे सड़कें जो पीडब्ल्यूडी या अन्य एजेंसियों के अंतर्गत आती हैं लेकिन सफाई का कार्य एमसीडी करती है, उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. संबंधित विभागों को समन्वय के लिए सूचना दी जाएगी.
उन्होंने कहा, “एक सड़क – एक दिन’ अभियान के तहत प्रतिदिन चुनी गई सड़क पर मरम्मत और टॉपिंग, फुटपाथों का समतलीकरण एवं सुधार, मीडियन और किनारों की सफाई और सजावट, पेड़ों की छंटाई और ग्रिल की पेंटिंग, साइनेज की मरम्मत या प्रतिस्थापन, कूड़े एवं मलबे की सफाई, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाना और रोकथाम जैसे कार्य अनिवार्य रूप से किए जाएंगे.
दिल्ली बनेगी स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित!
सत्या शर्मा ने विश्वास जताया है कि यह अभियान दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर में बदलने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित होगा. उन्होंने कहा, ”यह योजना स्वच्छ भारत मिशन की भावना को और सशक्त बनाएगी और दिल्ली को नई पहचान दिलाएगी.”
दिल्ली की सड़कों का होगा कायाकल्प, 1 सितंबर से शुरू होगा ‘एक सड़क, एक दिन’ महाअभियान
4