दिल्ली: कुछ दिन पहले आई नौकरानी ने लाखों के गहने और कैश पर किया हाथ साफ, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

Delhi Crime News: साउथ ईस्ट दिल्ली के जंगपुरा इलाके में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जहां घर के मालिक के भरोसे को तोड़ते हुए एक नौकरानी ने घर मे रखे लाखों रुपये के गहने और कैश पर हाथ साफ कर डाला. लेकिन कानून के शिकंजे से वह ज्यादा देर तक बच नहीं पाई और पुलिस ने गाजियाबाद स्थित उंसके घर पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. इस मामले में पुलिस ने भोगल के एक जौहरी को भी गिरफ्तार किया है, जिसने नौकरानी से चोरी के गहने खरीदे थे.
डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली मीनाक्षी (37), और भोगल के जौहरी प्रमोद गुप्ता (65) के रूप में हुई है. उनके कब्जे से पुलिस ने ढाई लाख रुपये नकद, सोने की 05 चूड़ियां, 01 सोने की चेन, 02 सोने के पेंडेंट, 01 जोड़ी सोने की बालियां और 13 विदेशी करेंसी नोट बरामद किए गए हैं.
कुछ दिनों पहले ही रखा था काम परडीसीपी के मुताबिक, यह घटना 21 जून 2025 को सामने आई, जब शिकायतकर्ता ने पाया कि उसकी नौकरानी बिना सूचना दिए काम पर नहीं आई और उसी दिन घर से कीमती गहने भी गायब हो गए. शिकायतकर्ता ने बताया कि, उसकी स्थायी नौकरानी के काम पर नहीं आने के कारण उसने कुछ दिनों पहले मीनाक्षी नाम की एक अस्थायी नौकरानी को काम पर रखा था. लेकिन 21 जून को वह बिना बताए काम पर नहीं आयी और घर से सोने के आभूषण आदि गायब पाए गए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर जंगपुरा एक्सटेंशन थाने में बीएनएस की संबंधित धराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
अपराध की गंभीरता को देखते हुए, इस मामले को सुलझाने के लिए एसएचओ पंकज कुमार के नेतृत्व और एसीपी लाजपत नगर मिहिर सकरिया की देखरेख में जंगपुरा चौकी के इंचार्ज एसआई अरुण, एसआई पारस, हेड कांस्टेबल कुलविंदर, हेड कांस्टेबल रविंदर, कांस्टेबल करण और लेडी कांस्टेबल वंदना की टीम का गठन किया गया.
शक के बिना पर नौकरानी तक पहुंची पुलिसटीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण किया और शक के बिना पर नौकरानी मीनाक्षी का पता लगाते हुए गजियाबाद के लोनी स्थित उंसके घर पहुंची. जहां की गई कड़ी पूछताछ में नौकरानी मीनाक्षी ने स्वीकार किया कि उसने शिकायतकर्ता के गहने चुराए थे. उसने खुलासा किया कि, उसने वह गहने भोगल में एक जौहरी प्रमोद गुप्ता को बेचे थे. जिस पर पुलिस ने भोगल स्थित जौहरी के दुकान पर छापेमारी की और उसे भी दबोच लिया. उसकी दुकान से चोरी की 05 सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन, दो सोने के पेंडेंट और कान की एक जोड़ी बाली बरामद की गईं.
गहनों को बेचने पर मिले ढाई लाखआरोपी मीनाक्षी की निशानदेही पर, जौहरी को बेचे गए गहनों के बदले में उसे मिले 2.52 लाख रुपये नकद उसके घर से बरामद किए गए. इसके अलावा, उसके कब्जे से चोरी के 13 विदेशी करेंसी नोट भी बरामद किए गए. मीनाक्षी ने बताया कि, बड़ी कमाई करने के लालच में उसने इस घटना को अंजाम दिया था. चूंकि वह केवल अस्थायी अवधि के लिए वहां थी, उसने सोचा कि यह मालिक के लॉकर में सेंध लगाने और कीमती सामान चुराने का सबसे अच्छा समय है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment