दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में बीते सोमवार (4 अगस्त) को खुशियों की लहर दौड़ गई, जब बंगाल टाइगर प्रजाति की बाघिन ‘अदिती’ ने एक साथ 6 शावकों को जन्म दिया. सुबह 9 से 11 बजे के बीच जन्मी इन नन्ही जानों के साथ चिड़ियाघर ने पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अधिकारियों के अनुसार, अदिती को नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केंद्र से लाकर दिल्ली लाया गया था और यह प्रजनन बाघों के संरक्षण प्रयासों की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
सीसीटीवी निगरानी में हैं शावक और मां
बाघिन अदिती और नवजात शावकों की सेहत पर नजर रखने के लिए विशेष सीसीटीवी निगरानी और पशु चिकित्सकीय देखरेख की व्यवस्था की गई है. चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि जन्म के बाद के पहले 48 घंटे बेहद नाजुक होते हैं, इसलिए चौबीसों घंटे निगरानी जारी है.
अदिती के साथी नर बाघ ‘विजय जूनियर’ हैं और शावकों को अब मां के साथ टाइगर हाउस के भीतर रखा गया है. पीटीआई के अनुसार, चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि वे इस बार पूरी सतर्कता के साथ हर जरूरी कदम उठा रहे हैं ताकि कोई चूक न हो.
#WATCH | Delhi National Zoological Park announces the birth of six tiger cubs during week-long Global Tiger Day celebrations. The cubs were born to wild-origin tigress “Aditi” and father “Vijay Junior”. The newborn cubs are healthy and currently bonding with their mother behind… pic.twitter.com/n6SVqgREW5
— ANI (@ANI) August 4, 2025
देखभाल की कमी के करण खो चुके थे 3 शावक
बता दें कि इससे कुछ समय पहले बाघिन ‘महागौरी’ ने भी 4 शावकों को जन्म दिया था, लेकिन देखभाल की कमी के चलते 3 शावकों की मौत हो गई थी. उसी अनुभव से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन ने पहले से ही विशेष प्रबंध किए हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना न केवल दिल्ली चिड़ियाघर के लिए बल्कि समूचे देश के लिए बाघ संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणास्पद संकेत है. यह नन्हे शावक बाघों की घटती संख्या के बीच एक नई उम्मीद जगाते हैं.
ग्लोबल टाइगर डे सप्ताह के दौरान आई खुशखबरी
खास बात ये है कि यह सफलता ग्लोबल टाइगर डे सप्ताह के दौरान आई है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है. चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि यदि सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित रहते हैं, तो आगामी महीनों में उन्हें आम जनता के दर्शन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा.