Jahangir Puri Murder Case: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में युवक की चाकू मारकर मर्डर करने के सनसनीखेज मामले का दिल्ली पुलिस ने आखिरकार पर्दाफाश कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने घटना के बाद फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विशाल और कुलदीप उर्फ टन्नू के रूप में हुई है. दोनों आरोपी पीड़ित युवक बॉबी सिंह उर्फ पीयूष की नृशंस मर्डर में शामिल थे.
घटना और फिर पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह बड़ी वारदात 17 जून की शाम करीब साढ़े 6 बजे हुई थी. जब 18 साल के बॉबी सिंह को गंभीर हालत में उसके दोस्तों ने बीजेआरएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बॉबी के शरीर पर चाकू से कई घाव किए गए थे. अगले दिन थाना जहांगीरपुरी में हत्या का मामला दर्ज हुआ. जिसके बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई.
दिल्ली पुलिस ने बताई हत्या की मुख्य वजह
दिल्ली पुलिस की अहम जांच में पता चला कि मृतक और कुछ स्थानीय युवकों किशन, सन्नाटा उर्फ यशू, सुरेश कुमार उर्फ अप्पू, विशाल और कुलदीप के बीच स्कूटी तेज चलाने को लेकर पुराना विवाद था. घटना वाले दिन सभी ने मामले को सुलझाने के लिए बातचीत करने का दिखावा किया लेकिन बहस ने मारपीट रूप ले लिया. पहले किशन को थप्पड़ मारा गया फिर सभी ने मिलकर बॉबी की पिटाई की और बाद में विशाल और सन्नाटा ने चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली.
पुलिस ने फरार आरोपियों को किया अरेस्ट
इस घटना को अंजाम देने में बाद आरोपी फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने तकनीकी और अपनी खुफिया सूचनाओं के आधार पर दोनों आरोपियों की लोकेशन मुरादाबाद में ट्रेस की. पुलिस टीम ने महारानी गेस्ट हाउस, आर्य नगर, मुरादाबाद के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया.
आरोपी युवकों का आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक विशाल ने 8वीं तक पढ़ाई की थी और आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़कर छोटा-मोटा काम करने लगा. वह पहले भी मर्डर के प्रयास के मामले में पकड़ा जा चुका है. कुलदीप उर्फ टन्नू ने 10वीं तक पढ़ाई की थी और CCTV इंस्टॉलेशन का काम करता था. वह शराब की लत और गलत संगत के कारण अपराध की दुनिया में फंसता गया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के वसंत कुंज के नीचे 1550 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य पूरा, फेज़-IV में अब तक कितना हुआ काम?
दिल्ली के जहांगीरपुरी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुरादाबाद से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
8