दिल्ली के झारखंड भवन में स्थापित होगी वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा, सीएम हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

by Carbonmedia
()

Hool Kranti Diwas: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि दिल्ली में बने झारखंड भवन में अमर वीर जवान सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. हूल दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी है. 
हूल दिवस हर साल 30 जून को मनाया जाता है. यह दिन 1855 के संथाल विद्रोह की याद में मनाया जाता है, जो ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन और जमींदारों के खिलाफ पहला आदिवासी विद्रोह था. 
‘हूल हमारी पहचान, हमारी ताकत’- सीएम सोरेनइस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद क्रांतिकारियों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. फोटो शेयर करते हुए सीएम सोरेन ने लिखा, “हूल दिवस हमारे लिए सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है. हूल दिवस हमारे लिए संकल्प का दिन है, हूल हमारी ताकत है, हूल हमारी पहचान है. आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, आदिवासी संस्कृति, भाषा, सभ्यता और पहचान के लिए हूल उलगुलान होगा.”

संथाल हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर शहीदों के संघर्ष और समर्पण के पदचिन्हों पर चलने वाले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अभी अस्वस्थ हैं। इस कारण मैं इस बार भोगनाडीह की क्रांतिकारी, वीर भूमि पर नहीं आ पाया।लेकिन हूल दिवस हमारे लिए… pic.twitter.com/EhIVn3hncU
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 30, 2025

दिशोम गुरुजी के अच्छे स्वास्थ्य की कामनाहेमंत सोरेन ने लिखा, “संथाल हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर शहीदों के संघर्ष और समर्पण के पदचिन्हों पर चलने वाले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अभी अस्वस्थ हैं. इस कारण मैं इस बार भोगनाडीह की क्रांतिकारी, वीर भूमि पर नहीं आ पाया.” इसी के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, “हूल दिवस पर अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन! हूल जोहार! जय झारखण्ड!”
यह भी पढ़ें: झारखंड: जमशेदपुर में बारिश बनी मुसीबत! स्कूल में फंसे 162 बच्चे, पुलिस ने किया रेस्क्यू

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment