Delhi News: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में 13 साल की नाबालिग लड़की की हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. दिल्ली में यह दर्दनाक घटना 29 मई को सामने आई जब एक 13 साल की लड़की अपने घर में मृत पाई गई .हालांकि इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच कर एक पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस के द्वारा की जा रही जांच में यह खुलासा हुआ है. कि आरोपी अनस लड़की के घर से कुछ ही दूरी पर रहता था.और वह मृतक के परिवार को जानता था, जिसके कारण अक्सर इलाके में आता जाता था. पुलिस के मुताबिक अनस नशे का आदी है और हाल ही में मार्च 2025 को एक अन्य मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था.
आरोपी ने पहले की चोरी, फिर कर दी मासूम की हत्या
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अनस ने नशा करने के लिए स्मैक खरीदने के लिए पैसे जुटाने की मंशा से मृतक के घर में चोरी करने का प्लान बनाया. जब आरोपी अनस चोरी करने के लिए से घर में घुसा तभी लड़की की नजर अनस पर पड़ गई. हालांकि लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की ,तो अनस ने पकड़े जाने की डर से उसका गला दबा दिया और मौके से एक मोबाइल फोन और टैब लेकर फरार हो गया.
पुलिस की इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से खुला राज
इस पूरे मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली वह. जब चोरी किया हुआ मोबाइल एक्टिव हुआ तो दिल्ली पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रेस की और मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस के द्वारा व्यक्ति से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसे यह फोन अनस से मिला था. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी अनस को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी अनस के पास से दिल्ली पुलिस ने मृतका का मोबाइल और टैब भी बरामद कर लिया . वही दिल्ली पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी अनस ने अपना अपराध कबूल कर लिया. दिल्ली पुलिस इस मामले में शामिल और लोगों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: ISI के लिए जासूसी करने वाले कासिम के भाई अनीस को 5 दिन की पुलिस हिरासत, पटियाला हाउस कोर्ट में हुई पेशी