दिल्ली के मंत्रियों को महंगे फोन वाले आदेश पर सरकार की सफाई, कहा- ‘ये चलता फिरता ऑफिस’

by Carbonmedia
()

दिल्ली में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए लाखों के मोबाइल फोन वाले आदेश पर दिल्ली सरकार की तरफ से सफाई दी गई है. मंत्री आशीष सूद ने इसको लेकर गुरुवार (17 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. 
मंत्री आशीष सूद ने कहा, “आम आदमी पार्टी ने खुद ही कहा है कि उनके नेता बेरोजगार हैं, इनको काम चाहिए इसीलिए रोज आरोप लगाते रहते हैं कभी मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हैं कभी उनके परिवार के बारे में कुछ बोलते हैं. आज आम आदमी पार्टी की टिप्पणी का जवाब देने के लिए बाध्य नही हैं क्योंकि वह व्यक्तिगत नहीं हैं वह ईमानदारी से काम करती हुई सरकार पर है.
‘जवाब देना जरूरी’उन्होंने कहा, हमें काम करना है इसलिए हमने कभी जवाब नहीं दिया लेकिन दो दिन पहले दी गई टिप्पणी हमारी सरकार के ऊपर थी. सरकार के मंत्री फोन को लेकर बहुत ज्यादा पैसे खर्च रहे हैं या आरोप लगाया गया. यह सरकार पर आरोप है इसके लिए जवाब देना जरूरी है.
‘मोबाइल पर होता है सरकारी काम’दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ये भी कहा, “मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मोबाइल फोन पर सरकार का काम करते हैं जनता का काम करते हैं. हमें जवाब देने की जरूरत नहीं है मगर इनकी असलियत खोलने के लिए इस मोबाइल के विषय पर बात करनी जरूरी है. आम आदमी पार्टी के नेता ही अरविंद केजरीवाल की बखिया उधेड़ने के लिए ऐसे मुद्दे छोड़ देते हैं ताकि हम उनकी सच्चाई सामने लेकर आएं.” 
आशीष सूद ने आगे कहा, “साल 2013 का सर्कुलर था उसमें बढ़ोतरी करके डेढ़ लाख किया गया है. 2013 से 2025 आते आते बदलाव किया गया है सीपीआई के आधार पर जो बदलना चाहिए था वह बढ़ा दिया गया. सिर्फ हमारे एक ही मंत्री में पैसा क्लेम किया है बाकी तो किसी ने किया भी नहीं.”  
‘अरविंद केजरीवाल ने खरीदे थे चार फोन’मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी के बेरोजगार नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को निभाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाकर लेकर आते हैं. मोबाइल एक जरूरत है. जनप्रतिनिधि के लिए मोबाइल एक चलता फिरता ऑफिस है. पहला फोन उन्होंने 81000 का लिया जबकि लिमिट सिर्फ 50000 रुपये की थी. दूसरा फोन 1,63,000 का फोन लिया जबकि अनुमति थी 50000 की थी.” 
‘लिमिट से ज्यादा के खरीदे थे फोन’उन्होंने दावा किया, “चार बार नया मोबाइल अरविंद केजरीवाल ने लिया जबकि अनुमति की राशि से दुगनी तिगुनी राशि वाला. विकसित होकर भ्रष्टाचार से आप यहां से गए हैं. कहते थे आम आदमी है छोटी शर्ट पहनेगी लेकिन कोविड के दौरान भी आईफोन खरीदेंगे. अरविंद केजरीवाल बड़े शौकीन मिजाज आदमी हैं.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment