लुधियाना| दिल्ली से आए एक व्यापारी से होटल में 50 हजार रुपए की लूट हो गई। वारदात रविवार शाम घंटा-घर के पास स्थित होटल अतिथि में हुई। व्यापारी विनोद कुमार, जो अपने ड्राइवर के साथ सब्जी मंडी में किसी डील के सिलसिले में आए थे, होटल में रुकने के लिए कमरा देखने पहुंचे थे। विनोद ने बताया कि जब वह कमरा देख रहे थे, तब उनका रुपए से भरा बैग होटल के वेटर के पास था। इसी दौरान वेटर अचानक वहां से गायब हो गया। जब व्यापारी ने बैग खोलकर चेक किया तो उसमें से 50 हजार रुपए गायब मिले। वेटर भी कहीं नहीं मिला। व्यापारी ने तुरंत शोर मचाया, जिस पर लोग जुटे और पुलिस को बुलाया गया। इधर, होटल मालिक ने कर्मचारी पर लगे आरोपों को नकारते हुए उल्टा व्यापारी के ड्राइवर पर शक जताया है। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
दिल्ली के व्यापारी के बैग से 50 हजार रुपए गायब, होटल कर्मचारी फरार
6
previous post