दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक युवक की पहचान, रोहित बरार (20 वर्ष) के रुप में हुई है. वह रोहिणी सेक्टर-16 के सरदार कॉलोनी के रहने वाला था. बताया जा रहा है कि, गोली रोहित के बाएं कंधे के नीचे लगी थी.
गंभीर रूप से घायल अवस्था मे रोहित को उंसके तीन दोस्त पंकज उर्फ पंखा, आलम और आकाश बीजेआरएम अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान रोहित ने दम तोड़ दिया. हैरान करने वाली बात यह रही कि, अस्पताल पहुंचने के बाद रोहित के तीनों साथी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए.
इलाज के दौरान तोड़ा दम, साथी छोड़कर भाग निकले
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार दिन की है, जब जहांगीरपुरी H ब्लॉक में एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना पीसीआर कॉल से पुलिस को मिली थी. लेकिन किसने और क्यों गोली चलाई, इस बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, अस्पताल से फरार हुए मृतक के दोस्त भी पुलिस के संदेह के घेरे में हैं.
हत्या का केस दर्ज, सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्ड की जांच जारी
अभी तक इस मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी भी सामने नहीं आया है और जिस तरह से रोहित के साथी उसे घायल अवस्था में अस्पताल छोड़ने के बाद भाग निकले, उससे इस यह पूरा मामला और भी रहस्यमय और उलझा हुआ लग रहा है. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेजों को खंगालने के साथ मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स की भी जांच की.
पुलिस के अनुसार घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फूटेजों में संदिग्ध नजर आ रहे हैं और जिस तरह से युवक की हत्या की गई है उसके मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. अंदेशा है कि, रोहित के साथ कुछ ओर भी लड़के थे, जिनमें से ही किसी ने उसकी हत्या की है.
जहांगीरपुरी हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच में जुटी हुई है और फरार युवकों की तलाश में दबिश डाल रही है.
दिल्ली: जहांगीरपुरी में 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, अस्पताल ले गए दोस्त हुए फरार
3