Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली के संगम विहार और देवली विधानसभा क्षेत्र में पानी की गंभीर किल्लत को लेकर महिलाओं का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा. हजारों की संख्या में महिलाएं ग्रेटर कैलाश स्थित दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पहुंचीं और मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साई महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि इलाके में पानी की आपूर्ति बेहद खराब है. बीते कई वर्षों से भीषण पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. कई-कई दिनों तक पानी नहीं आता और जब आता है तो बहुत कम मात्रा में. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि उन्हें 15 से 20 दिन में सिर्फ एक बार पानी मिल पाता है. गर्मी के इस भीषण मौसम में पीने तक का पानी न मिल पाना लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है.
टैकरों से खरीदना पड़ता है पानी
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि उन्हें मजबूरी में प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदना पड़ता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी भारी असर पड़ रहा है. इस दौरान महिलाओं ने जल बोर्ड के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती.
दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर पर किए गए प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के देवली विधानसभा से विधायक प्रेम चौहान भी शामिल हुए. उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं.
उन्होंने ग्रेटर कैलाश स्थित दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी को भ्रष्ट बता दिया. प्रेम चौहान ने यह भी कहा कि जल बोर्ड की नाकामी के चलते जनता परेशान है और सरकार को जल्द से जल्द इसका समाधान निकालना चाहिए.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो उनका आंदोलन और तेज होगा. उन्होंने साफ कहा कि अब चुप नहीं बैठेंगी और अपने हक के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेंगी.