4
दिल्ली में चल रही वकीलों की हड़ताल अब खत्म हो गई है. दरअसल, पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से एक लैटर जारी किया गया है, जिसमें साफ निर्देश दिए गए हैं कि सभी आपराधिक मामलों में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अब गवाही/साक्ष्य के लिए माननीय कोर्ट के समक्ष फिजिकली रूप से उपस्थित होंगे.
इस फैसले के बाद नई दिल्ली बार एसोसिएशन समन्वय समिति की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वकीलों की प्रमुख माँग पूरी हो चुकी है. इसलिए कार्य से विरत रहने का आह्वान तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है.
समिति ने इसे वकीलों की एक बड़ी जीत करार देते हुए कहा कि अब न्यायिक प्रक्रिया और भी पारदर्शी और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सकेगी.