दिल्ली पुलिस ने एक एक्टिव और खतरनाक गैंगस्टर शिवम उर्फ लड्डू को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर दिल्ली में होने वाली संभावित गैंगवार की बड़ी घटना को टाल दिया. दिल्ली पुलिस लंबे समय से गैंगस्टर शिवम की तलाश कर रही थी.
दिल्ली पुलिस की टीम को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि शिवम उर्फ लड्डू इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के वजह से एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. दिल्ली पुलिस सूचना के आधार पर प्लान बनाकर 15 जुलाई को सदैव अटल के पास उसे अरेस्ट कर लिया. दिल्ली पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
गैंगस्टर शिवम का है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शिवम पहले भी दो संगीन मामलों में शामिल पाया गया है. गैंगस्टर शिवम पर दो केस दर्ज है. पहला थाना आदर्श नगर में जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू और पिस्टल से अपने विरोधियों पर हमला किया था. दूसरा थाना जहांगीरपुरी में जिसमें भारी हथियारों के साथ हिंसक वारदात को अंजाम दिया गया था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किए अहम खुलासेदिल्ली पुलिस पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि वह लंबे समय से जहांगीरपुरी और आसपास के इलाकों में गैंगवार में शामिल रहा है. हाल ही में उसने अपने विरोधी गैंग के सदस्य आर्यन उर्फ गुल्लू को जान से मारने की कोशिश की थी क्योंकि उसे शक था कि वह उसे मारने की योजना बना रहे हैं. शिवम ने यह भी खुलासा किया कि किशोरावस्था में ही वह संगीन अपराधों की दुनिया में कदम रख चुका था.
गैंगवॉर का लंबा इतिहासदिल्ली पुलिस के मुतबिक दिल्ली में दो प्रमुख गिरोह दीपक गैंग और नरेंद्र गैंग के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है. दीपक का संबंध प्रिंस वधवा गैंग से थी जो फिलहाल जेल में है. पुलिस ने बताया कि अक्टूबर 2024 में दोनों गैंग के बीच फायरिंग हुई थी जिसमें दीपक मारा गया और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ था. जनवरी 2025 में लक्की नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी जो शिवम का करीबी था. तभी से शिवम बदला लेने के लिए समय की तलाश में था.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ और गैंग नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं. दिल्ली पुलिस आरोपी शिवम से यह पता लगा रही है कि वह दिल्ली में गैंग से जुड़े कितने लोगों के सम्पर्क में था.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की अहम कार्रवाई, गैंगस्टर लड्डू को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
4