दिल्ली पुलिस को मिला नया कमिश्नर, बिहार के IPS अफसर एसबीके सिंह को सौंपी गई जिम्मेदारी

by Carbonmedia
()

दिल्ली पुलिस को नया नेतृत्व मिल गया है. 31 जुलाई 2025 को मौजूदा पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के रिटायर होते ही 1988 बैच के एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शशि भूषण कुमार सिंह यानी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाले एसबीके सिंह की पहचान एक सख्त लेकिन विद्वान अफसर के रूप में रही है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Sc, बाद में MBA भी किया
एसबीके सिंह का शैक्षणिक सफर काफी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से भौतिक विज्ञान में बीएससी (ऑनर्स) किया. कॉलेज के दिनों में वे प्लानिंग फोरम के प्रेसिडेंट भी रहे. बीएससी की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर 1988 में इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) जॉइन की. बाद में उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन (MBA-HR) में भी डिग्री हासिल की.
पुलिस सेवा में लंबा और विविध अनुभव
अपने 35 साल लंबे करियर में एसबीके सिंह ने कई बड़े और चुनौतीपूर्ण पदों पर काम किया है. उन्होंने 1990 में दिल्ली पुलिस जॉइन किया और सबसे पहले सेंट्रल दिल्ली में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) की जिम्मेदारी निभाई. फिर करोल बाग में ACP और अरुणाचल प्रदेश के खोंसा जिले में एसपी (SP) रहे. इसके अलावा टेलीकॉम एंड ट्रांसपोर्ट के एसपी, दिल्ली के साउथ और सेंट्रल ज़ोन में एडिशनल डीसीपी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी जैसे पदों पर भी सेवाएं दीं.
केंद्र सरकार से लेकर मिजोरम तक निभाई अहम जिम्मेदारियां
एसबीके सिंह ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी और डायरेक्टर जैसे पदों पर भी काम किया. वह पुदुचेरी में डीआईजी, अरुणाचल प्रदेश में इंस्पेक्टर जनरल, और मिजोरम में डीजीपी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. फरवरी 2022 से जून 2022 तक वे दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (Special Commissioner) रहे. जून 2022 से अब तक वे होम गार्ड्स के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे.
दिल्ली को मिला अनुभवी नेतृत्व
अब उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. एसबीके सिंह का प्रशासनिक और रणनीतिक अनुभव, विशेष रूप से कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा मामलों में, राजधानी की पुलिस व्यवस्था को और मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाएगा. सैलरी की बात करें तो दिल्ली पुलिस कमिश्नर को 225000 रुपये सैलरी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment