दिल्ली पुलिस ने किया ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश, लाखों की कोकीन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दिल्ली में बड़े ड्रग्स सिंडिकेट नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में कोकीन के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक को अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बरामद कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लाखों रुपये है.


गिरफ्तार आरोपी की पहचान डेविड लीन के रूप में हुई है. जो नाइजीरिया का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बहुत लंबे समय से भारत में अवैध तरीके से रह रहा था और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था.


दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई


दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल को जानकारी मिली थी कि एक विदेशी नागरिक दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कोकीन की एक बड़ी खेप की डिलीवरी के लिए आने वाला है. दिल्ली पुलिस को मिली सूचना के बाद तुरंत एक टीम का गठन किया गया.


वहीं दिल्ली पुलिस ने महावीर नगर के इलाके में प्लान बनाकर मौके पर आरोपी डेविड लीन को एक बड़े से कैरी बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली,तो उसमें पीले रंग का पाउडर नुमा पदार्थ मिला. जिसे मौके पर ही फॉरेन्सिक टीम ने जांच कर कोकीन होने की पुष्टि भी कर दी. 


आरोपी का पासपोर्ट भी निकाला फर्जी


दिल्ली पुलिस के द्वारा आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है और लियो नाम के एक दूसरे नाइजीरिया के व्यक्ति से ड्रग्स लेकर दिल्ली एनसीआर में उसकी सप्लाई करता है. दिल्ली पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि उसके पास जो पासपोर्ट है वह साउथ अफ्रीका का फर्जी पासपोर्ट है. जिसे उसने दिल्ली में ही बनवाया था.


आरोपी अवैध रूप से भारत में रह रहा था 


आरोपी डेविड लीन साल 2015 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था. जो महज 3 महीने के लिए ही वैध था. आरोपी का वीजा खत्म होने के बाद भी वह अवैध रूप से यही रह रहा था. शुरुआत में उसने महरौली और तिलक नगर में सैलून और अफ्रीकी किचन चलाया. लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आरोपी डेविड ड्रग्स के बड़े सिंडिकेट के साथ जुड़ गया. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे एक खेप की डिलीवरी के बदले 35 हजार रुपए मिलते थे.


हालांकि दिल्ली पुलिस अब फरार आरोपी लियो और उसके दूसरे साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गैंग का हिस्सा है. जो दिल्ली को केंद्र बनाकर ऑपरेट कर रहा था. 


इसे भी पढ़ें: दिल्ली में AAP ने बीजेपी सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment