दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने छापेमारी कर तीन किलोग्राम हीरोइन बरामद की है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 6.25 करोड रुपए आकी गई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह तमाम तस्कर दिल्ली एनसीआर में नशीले कारोबार में शामिल थे.
दिल्ली पुलिस को 29 अगस्त को खुफिया सूचना मिली कि भलस्वा डेरी इलाके में नशे का सौदा होने वाला है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी की और मौके से अफसाना नाम की महिला को पकड़ा. दिल्ली पुलिस को तलाशी में उसके पास से 300 ग्राम हीरोइन बरामद हुई. पूछताछ में अफसाना ने अपने सप्लायरों के नाम दिल्ली पुलिस को बताए.
पुलिस ने मामले में की ताबड़तोड़ छापेमारी
दिल्ली पुलिस ने अफसाना के निशानदेही पर बुराड़ी इलाके में छापा मारा और नरेंद्र और उसकी पत्नी ज्योति को गिरफ्तार किया. उनके घर से 712 ग्राम हीरोइन बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने निहाल विहार नागलोई से संतोष को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 100 ग्राम हीरोइन बरामद हुई. सबसे बड़ी बरामदगी 8 सितंबर को दिल्ली पुलिस को हुई जब पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर तिलक नगर के विष्णु गार्डन स्थित एक फ्लैट में छापा मारा और अनिल उर्फ भोला को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक किलो हीरोइन बरामद हुई.
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि अनिल उर्फ भोला पहले भी कई बार एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है. और नशे के पैसों से दिल्ली में चार फ्लैट और रोहतक में एक प्लॉट खरीद चुका है. उसके पास दो दो कर भी है वही संतोष के खिलाफ भी एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में पकड़े गए तमाम आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस इस मामले में यह जांच कर रही है कि आरोपियों के इस तस्करी के नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं. वही दिल्ली पुलिस इस मामले में यह भी पता लग रही है कि इस पूरे गैंग का संबंध किसी विदेशी तस्कर गिरोह से तो नहीं है.
दिल्ली पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 6.25 करोड़ की हेरोइन के साथ 5 गिरफ्तार
3