दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक कुख्यात साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को ऑनलाइन लग्जरी होटल की फर्जी वेबसाइट के जरिए बुकिंग के नाम पर ठग रहा था. आरोपी की पहचान शाहरूख खान के तौर पर हुई है जो हरियाणा के नूंह का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
ठगों के वारदात करने का अहम तरीका दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायतकर्ता के द्वारा दर्ज करवाये गए मामले के मुताबिक वह गोवा के ललित गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट की ऑनलाइन बुकिंग कर रहा था. उसने गूगल पर सर्च कर एक वेबसाइट देखी, जो असली जैसी दिख रही थी. वहां दिए गए नंबर पर कॉल करने पर व्यक्ति ने खुद को ललित ग्रुप का मैम्बर बताया और पहले पचास प्रतिशत एडवांस मांगा.
बाद में तकनीकी कारणों का हवाला देकर पूरा 33 हजार रुपये एक साथ ट्रांसफर करने को कहा. पीड़ित ने यूपीआई कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर कर दिए . दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में धारा 318 (4)/ 319 (2)/ 61(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.
पुलिस की कार्रवाई और प्लान दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया. पुलिस टीम द्वारा तकनीकी निगरानी, बैंक लेनदेन की जांच और डिजिटल फुटप्रिंट्स की मदद से आरोपी की पहचान की गई. जांच में सामने आया कि पैसा एक ICICI बैंक के मर्चेंट अकाउंट में गया था और वेबसाइट फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से रजिस्टर्ड की गई थी. लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने नूंह जिले में छापेमारी कर आरोपी शाहरूख खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अकेले काम करता था और वेबसाइट लिंक उसे नसीम नामक व्यक्ति से मिलते थे. पुलिस अब नसीम की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
दिल्ली पुलिस की जांच जारीदिल्ली पुलिस इस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है . पुलिस आरोपी से पूछताछ में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने इसी तरह नकली बेबसाइट के आधार पर और कितनी वारदात को अंजाम दिया है.
दिल्ली पुलिस ने फर्जी होटल बुकिंग गिरोह का किया पर्दाफाश, ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
5