अगर आप गाड़ियों में ऑटो पार्ट्स लगवा रहे हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में नकली ऑटो पार्ट्स के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करोल बाग और मदनपुर इलाके में की गई छापेमारी में होंडा, टीवीएस और एएसके जैसी नामी ऑटो कंपनियों के नकली स्पेयर पार्ट्स और इंजन ऑयल की भारी खेप बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लाखों में बताई जा रही है.
सूचना के आधार पर छापेमारी, पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में शुभम पंजियार, हिमांशु कवात्रा, नवीन उर्फ दीपक तनेजा, रमाकांत चौरसिया और श्याम नारायण को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि राजधानी दिल्ली में कुछ जगहों पर होंडा, टीवीएस और एएसके ब्रांड के नाम पर नकली स्पेयर पार्ट्स और इंजन ऑयल बेचे जा रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मदनपुर डबास गांव में छापा मारा, जहां से खाली बोतलें, पैकिंग मैटेरियल, फर्जी स्टिकर और भरे हुए नकली इंजन ऑयल बरामद हुए.
छापेमारी में नकली ऑटो पार्ट्स और मशीन जब्त
वहीं, इसके बाद 25 जुलाई को करोल बाग इलाके में एक दुकान और फिर से मदनपुर डबास में छापे मारे गए, जिनमें नकली ब्रेक शूज, गैसकेट, ब्रेक केबल, ऑयल फिल्टर और बड़ी संख्या में पैकिंग सामग्री बरामद हुई. साथ ही एक कैप सीलिंग मशीन भी जब्त की गई, जिससे बोतलों पर फर्जी ब्रांड सील लगाई जाती थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी शुभम पंजियार साल 2020 से नकली ऑटो पार्ट्स के धंधे में लिप्त था और इससे पहले थाना निहाल विहार में भी इसी तरह के मामले में पकड़ा जा चुका है.
नकली सामान को असली ब्रांड बनाकर बेचा जा रहा था
आरोपी के साले नवीन तनेजा समेत अन्य आरोपी विभिन्न भूमिकाओं में इस नेटवर्क में शामिल थे, कोई नकली बोतलों की सप्लाई करता था, तो कोई ब्रांडेड पैकिंग बॉक्स और स्टिकर तैयार करता था.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि नकली सामान को असली ब्रांड की तरह पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था, जिससे ग्राहकों की सुरक्षा और कंपनियों की साख, दोनों को नुकसान हो रहा था.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस की इस मामले में जांच जारी है. दिल्ली पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में चल रहे इस नकली गोरखधंधे में और कितने लोग शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस ने लाखों के नकली ऑटो पार्ट्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 5 लोग गिरफ्तार
1