दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मिले कांच के टुकड़ों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इसे लेकर पूर्व विधायक मतीन अहमद ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने के मकसद से ये जानबूझकर झूठ फैलाया जा रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांच टुकड़े एक्सीडेंट की वजह से बिखरे थे.
पूर्व विधायक मतीन अहमद ने कहा, “बीजेपी के लोग जानबूझकर हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत बढ़ाने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं था, कोई जानबूझकर कांच क्यों बिखेरेगा? अगर किसी गाड़ी के मालिक का एक्सीडेंट होता है और कांच टूटकर गिरता है, तो यह जानबूझकर नहीं किया जाता है, यह भी एक तरह का एक्सीडेंट है.
Delhi: Former MLA Mateen Ahmed on the glass pieces found on the way to Kanwar Yatra route says, “Those from the Bharatiya Janata Party deliberately spread misinformation to increase hatred between Hindus and Muslims. There was nothing like that, why would someone purposely break… pic.twitter.com/AYjZU0hple
— IANS (@ians_india) July 14, 2025
कांच के टुकड़ों से किसी को नुकसान नहीं हुआ- मतीन
दिल्ली में पांच बार के विधायक ने आगे कहा, ”हो सकता है कि वहां कुछ कांच की शीट रखी गई हों और वे गिर गईं, लेकिन उनसे किसी को चोट नहीं आई. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन इन्होंने जानबूझकर नफरत फैलाने के लिए ये काम किया.”
कपिल मिश्रा ने कांच बिखेरे जाने का किया था दावा
दरअसल, यह मामला उस समय सामने आया, जब दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार (12 जुलाई) की रात को ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि करीब एक किलोमीटर लंबे रास्ते पर टूटी बोतलों और कांच के टुकड़े बिखेरे गए हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं इस गंभीर घटना का संज्ञान लिया है और हम किसी भी कीमत पर कांवड़ यात्रा को बाधित नहीं होने देंगे.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक जूनियर इंजीनियर (JE) की शिकायत पर 12 जुलाई को इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था.