Delhi News: दिल्ली के वसंत कुंज साउथ इलाके में एक 19 साल की लड़की द्वारा एसिड पीकर खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना 18 जून की है. जब लड़की को गंभीर हालत में स्पाइनल इंजरीज़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से पुलिस को जानकारी मिली और तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची.जांच के दौरान सामने आया कि लड़की एक लड़के जिसका नाम रिहान है उसके साथ रिलेशनशिप में थी और डिप्रेशन में थी. घटना वाले दिन लड़की घर पर अकेली थी. करीब 4:45 बजे एक पड़ोसी ने उसे दर्द में देखा और तुरंत अस्पताल लेकर गया. लड़की की हालत बिगड़ने पर 20 जून को उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
शादी का दिया झांसा
इसके बाद में लड़की की मां ने पुलिस स्टेशन वसंत कुंज साउथ में आरोपी रिहान के खिलाफ शिकायत दी. मां का आरोप है कि रिहान ने उनकी बेटी के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों से उसे ब्लैकमेल करता रहा.
मोबाइल में कई ऑडियो रिकॉर्डिंग्स
फिर मां ने पुलिस को लड़की का मोबाइल फोन भी सौंपा, जिसमें रिहान के खिलाफ कई ऑडियो रिकॉर्डिंग्स थी. पीड़िता की हालत गंभीर होने के कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका, लेकिन मोबाइल में मौजूद सबूतों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने 25 जून को FIR दर्ज की और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी रिहान को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद रिहान, शंकर कैंप, रंगपुरी पहाड़ी का रहने वाला है और 12वीं तक पढ़ा है. पहले एयरपोर्ट पर लोडर की नौकरी करता था लेकिन अब बेरोजगार है. उसके पिता भी मज़दूरी करते है.
दिल्ली: प्यार में धोखा और ब्लैकमेल से तंग आकर 19 साल युवती ने पिया एसिड, युवक पर मामला दर्ज
1