दिल्ली: बारिश के बीच पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक की मौत, आतिशी बोलीं- मंत्री प्रवेश वर्मा को बर्खास्त करें

by Carbonmedia
()

दिल्ली में मूसलाधार बारिश जानलेवा बन गई है. कालकाजी इलाके में एक बड़ा पेड़ उखड़कर बाइक सवार पर गिर गया. घायल युवक को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि युवक की मौत हो गई है. 
इस घटना के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मात्र चंद महीनों में बीजेपी वालों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया.
आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी
वहीं कालकाजी से आप विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर PWD मंत्री प्रवेश वर्मा को बर्खास्त करने की मांग की है. पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, ”हंसराज सेठी मार्ग पर बरसात में पेड़ गिरने से आज एक युवा की मौत हो गई. एक लड़की अपनी ज़िन्दगी के लिए लड़ रही है.”
उन्होंने कहा, ”इस बरसात में बीजेपी की नाकामी की वजह से कई दिल्ली वाले अपनी जान गवां चुके हैं. इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को तुरंत प्रभाव से PWD मंत्री प्रवेश वर्मा जी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए.”
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

VIDEO | Heavy rainfall floods the national capital and the NCR region leaving the Dhaula Kuan underpass water logged.(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/JR2DZA8Bpl
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025

पीक आवर्स की वजह से कई इलाकों में गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दीं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment