Delhi Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार (30 जून) को दिल्ली के कई हिस्सों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इससे सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी आंधी के समय 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.
IMD के अनुसार, ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. यह चेतावनी ऐसे मौसम की ओर इशारा करती है, जो गाड़ियों और बिजली सप्लाई को प्रभावित कर सकता है. बारिश के कारण दिन का तापमान घटकर 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि रात का तापमान करीब 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल
दिल्ली में 30 जून से 6 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. IMD ने 30 जून और 1 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 6 जुलाई तक गरज-चमक के साथ हल्की से मामूली बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम में बारिश कभी तेज तो कभी हल्की हो सकती है, लेकिन इस सप्ताह लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वसंत कुंज, मालवीय नगर और तुगलकाबाद समेत दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली. हौज खास, कालकाजी, महरौली, छतरपुर, इग्नू, आया नगर और डेरामंडी जैसे इलाकों में सुबह 11 बजे के आसपास हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस दौरान गरज के साथ बारिश हुई और तेज हवाएं चलने से मौसम में ठंडक महसूस हुई.
दिल्ली में मानसून अपने तय समय पहले पहुंच गया
IMD के मुताबिक, इस साल मानसून दिल्ली में अपने तय समय 30 जून से एक दिन पहले, रविवार (29 जून) को ही पहुंच गया. वहीं देश के बाकी हिस्सों में यह सामान्य तिथि 8 जुलाई से 9 दिन पहले ही दस्तक दे चुका है.
दिल्ली मानसून की दस्तक के बाद IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
1