साउथ-वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाना इलाके के अर्जुन कैंप, महिपालपुर में मंगलवार (8 जुलाई) देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 24 साल का सन्नी, जो काम से लौटकर घर आया था, उस पर पड़ोस के ही कुछ युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली.
बताया जा रहा है कि हमला आपसी झगड़े और पुरानी रंजिश की वजह से किया गया. मृतक सन्नी के भाई दलीप के अनुसार, वह घटना के समय पार्क के दूसरी ओर था. शोर सुनकर जब वह दौड़ता हुआ घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक आरोपियों ने सन्नी पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
प्रत्यक्षदर्शी महिला बोली- मैंने चाकू छीनने की कोशिश की
परिवार उसे तुरंत स्पाइनल इंजरी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ममता ने बताया कि सन्नी की मां और वह घर के बाहर बैठकर चाय पी रही थीं, तभी चार-पांच युवकों ने अचानक हमला कर दिया.
ममता ने बताया कि उन्होंने एक आरोपी से चाकू छीनने की कोशिश की, लेकिन तब तक सन्नी पर दो बार वार हो चुका था. ममता के मुताबिक, दो दिन पहले सन्नी का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन झगड़े की वजह उसे पता नहीं है.
पड़ोस के ही तीन भाइयों पर हत्या का आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि सन्नी पर हमला करने वाले पड़ोस के ही तीन सगे भाई राहुल, रवि और राजकुमार थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि राहुल और राजकुमार ने सन्नी के हाथ पकड़ रखे थे, जबकि रवि ने उस पर चाकू से हमला किया.
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की क्राइम टीम को बुलाया गया और घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की गई. पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
दिल्ली में आपसी रंजिश का खूनी अंत, घर लौटते युवक की चाकू मारकर हत्या, पड़ोसियों पर आरोप
4