दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों से अपील की कि दिल्ली में 15000 झुग्गीवासियों को उजाड़ने, ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते जहां दिल्ली में बढ़ते अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है.
वहीं देवेंद्र यादव ने कहा, “पैर पसारते नशे का कारोबार, दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये का झूठा वादा और दिल्ली में हर दिन जल भराव के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली विधानसभा का घेराव करने सोमवार, 4 अगस्त, सुबह 11 बजे चंदगीराम अखाड़ा, ट्रोमा सेंटर पर पहुंचें.”
‘कार्रवाई और योजना अभी तक नहीं आई सामने’
देवेन्द्र यादव ने कहा, “बीजेपी के झुग्गी झौपड़ी तोड़ फोड़ अभियान से परेशान लोगों का दुख दर्द जानने के लिए जन नायक राहुल गांधी जी झुग्गी झौपड़ी क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे और संसद में उनकी आवाज उठाई. बीजेपी सरकार ने लगातार दिल्ली कांग्रेस के दबाव और राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद रेखा गुप्ता ने तोड़फोड़ पर रोक लगाने का वादा किया है. सत्ता में आने के 6 महीनों के दौरान बीजेपी ने करीब 15000 झुग्गी वालों को उजाड़ दिया, लेकिन उन्हें वहीं मकान देने का कोई कार्रवाई और योजना सामने अभी तक नहीं आई है.”
‘जरूरतमंद जनता के साथ किया है धोखा’
कांग्रेस नेता ने कहा, “बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में आने के 6 महीनों में जनता के लिए एक भी वो काम नहीं किया जिसका अपने घोषणापत्र में वादा किया था. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही रेखा गुप्ता ने कानून व्यवस्था के लिए गृह मंत्री के साथ बैठक की और दिल्ली में जल भराव को खत्म करने लिए टीवी चैनल पर और महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने के लिए महिला दिवस पर नेहरू स्टेडियम में बजट का आवंटन और प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से जहां झुग्गी वहीं मकान देने का झूठा वादा करके दिल्ली की गरीब और जरूरतमंद जनता के साथ धोखा किया है.”
‘जमीनी सच्चाई दिल्ली की जनता के है सामने’
देवेन्द्र यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी खुद अपनी चुनावी रैलियों में कई बार जहां झुग्गी वहीं मकान देने और महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने की घोषणा की थी, लेकिन जमीनी सच्चाई दिल्ली की जनता के सामने है. बीजेपी अपने ही वादे से मुकरती नजर आ रही है. दिल्ली कांग्रेस दिल्ली के लोगों के हकों, अन्याय और बीजेपी के दिल्लीवालों के साथ धोखे को बर्दाश्त नही करेंगे और जनता से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर जनता की आवाज बनकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.”
दिल्ली में कांग्रेस की रेखा गुप्ता सरकार को घेरने की तैयारी, इन मुद्दों पर करेगी विधानसभा का घेराव
1