दिल्ली में सोमवार (4 अगस्त) की सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय महिला कांग्रेस सांसद लूट की वारदात की शिकार हो गईं. तमिलनाडु की सांसद आर सुधा तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, जब कुछ बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली और मौके से भाग निकले. सांसद ने खुद को बचाने की कोशिश की. संघर्ष में उन्हें कई चोटें आई हैं. इस वारदात के बाद से दिल्ली में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी ओर, विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने रेखा गुप्ता सरकार से सवाल करने भी शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस सांसद ने खुद गृहमंत्री अमित शाह को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी है.
सांसद आर. सुधा ने अमित शाह को लिखा पत्रतमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद आर. सुधा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. उन्होंने इस पत्र के जरिए बताया है कि आज सुबह चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास उनकी सोने की चेन छीन ली गई. इस घटना में उन्हें कई जगह चोटें आईं हैं.
महिला सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि अधिकारियों को अपराधी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दें.
दिल्ली में ऐसी वारदातें आम बात- सौरभ भारद्वाजसौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा पोस्ट करते हुए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “दिल्ली में ये कोई नई बात नहीं है. दिल्ली में चेन, मोबाइल स्नैचिंग इतना आम हो गया है कि लोग अब FIR भी नहीं दर्ज करवाते. उन्हें पता कि उनका समय ही व्यर्थ होगा.”
सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिल्ली में महिला सांसद के साथ सुबह 6.00 बजे चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन खींची और फरार हो गए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोग यह बात जानते हैं कि पुलिस में FIR कराने गए तो कुछ नहीं होने वाला. केवल समय की बर्बादी होगी.
‘पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है’- सौरभ भारद्वाजआप नेता ने आगे कहा कि इसमें पूरा दोष पुलिस का नहीं है. दिल्ली पुलिस में हज़ारों पद खाली पड़े हैं और सरकार भर्तियां नहीं करना चाहती. जो हैं भी वो VIP सिक्योरिटी और आम आदमी पार्टी के लोगों को फंसाने में व्यस्त हैं. पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है. उनका आकलन काम से नहीं, राजनैतिक कार्यों से किया जाता है. उसी आधार पर पोस्टिंग दी जाती है.
‘तमिलनाडु की सांसद को दिल्ली की व्यवस्था का अंदाजा नहीं’- सौरभ भारद्वाजसौरभ भारद्वाज ने आगे लिखा कि दिल्ली की महिलाएं अब मॉर्निंग वॉक पर चेन पहन कर नहीं निकलतीं. बहुत सावधान रहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि चैन से जीना है तो चेन घर रखिये. ये तमिलनाडु से हैं, इसलिए इनको पुलिस व्यवस्था का अंदाजा नहीं होगा.
दिल्ली में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन की चेन लूटकर भागे बदमाश, मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात
1