राजधानी दिल्ली में कावड़ कैंप को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है. AAP ने पहले ट्वीट करके बीजेपी पर आरोप लगाया कि दिल्ली में कई सालों से कावड़ कैंप लगाने वाली कावड़ समितियों के कैंप को दिल्ली पुलिस हटा रही है और अब बीजेपी के लोग कावड़ कैंप लगाएंगे और दिल्ली सरकार पैसा देगी.
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली में AAP के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और विधायक कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मयूर विहार में कोंडली पुल पर हर साल AAP विधायक कुलदीप कुमार और उनकी संस्था कावड़ कैंप लगाती थी, लेकिन इस बार यहां कावड़ कैंप लगाने के लिए बीजेपी के नेताओं को परमिशन दी है.
बीजेपी की पार्षद डॉ. प्रियंका गौतम को परमिशन दी है
असल में इस बार दिल्ली सरकार ने मयूर विहार के कोंडली पुल पर कावड़ कैंप लगाने के लिए बीजेपी की पार्षद डॉ. प्रियंका गौतम को परमिशन दी है और कुलदीप कुमार और सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर बीजेपी की पार्षद डॉ. प्रियंका गौतम ने बयान जारी कर कहा कि AAP दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है.
इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार के दस्तावेज जारी कर प्रियंका गौतम ने जानकारी दी कि AAP विधायक कुलदीप कुमार को दिल्ली सरकार ने प्रीत विहार में कावड़ कैंप लगाने की इजाजत दी है और कुलदीप कुमार ने 4 जगहों पर कावड़ कैंप लगाने के लिए आवेदन किया हुआ है.
कुलदीप कुमार ने जबरन टेंट लगवा दिया
AAP विधायक कुलदीप कुमार न सिर्फ गुमराह कर रहे हैं बल्कि झूठी राजनीति कर रहे हैं. तस्वीरों में यह भी सामने आया कि बीजेपी पार्षद प्रियंका गौतम और AAP विधायक कुलदीप कुमार के बीच कावड़ कैंप को लेकर कोंडली पुल पर ही विवाद भी हुआ और काफी बहसबाजी हुई.
इस मुद्दे पर कोंडली से बीजेपी पार्षद प्रियंका गौतम ने कहा कि जब वह कोंडली पुल पर, जहां उनका कावड़ कैंप लगना था, वहां पहुंचीं तो वहां पहले से एक टेंट लगा हुआ था. पूछताछ में पता लगा कि कुलदीप कुमार ने जबरन टेंट लगवा दिया था, बिना परमिशन के.
कुलदीप कुमार के रिश्तेदारों ने उनके साथ बदसलूकी की – प्रियंका गौतम
ऐसे में उन्होंने कुलदीप कुमार को फोन किया, जिसके बाद AAP विधायक कुलदीप कुमार के रिश्तेदारों ने आकर उनके साथ बदसलूकी की. बीजेपी पार्षद प्रियंका गौतम के मुताबिक, कुछ ही देर में AAP विधायक कुलदीप कुमार 50 लोगों के साथ आकर उनके ऊपर पहले चिल्लाते हैं, फिर धमकी देते हैं.
इस पर उन्होंने पुलिस और SDM से शिकायत की, जिसके बाद विधायक कुलदीप कुमार का कोंडली पुल पर लगा अवैध टेंट हटाया गया. बीजेपी पार्षद ने AAP विधायक कुलदीप कुमार को चैलेंज किया कि अगर कुलदीप कुमार में हिम्मत है, तो वे जैसे उनके पास आधिकारिक परमिशन है.
कोंडली से बीजेपी पार्षद प्रियंका गौतम ने आरोप लगाया कि AAP और कुलदीप कुमार सिर्फ इस मुद्दे पर मीडिया और दिल्ली की जनता को बरगला रहे हैं.
दिल्ली में कावड़ कैंप पर AAP- BJP में घमासान, सौरभ भारद्वाज ने लगाया ये आरोप
3