दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ विशेष स्वच्छता अभियान चलाना केवल चंद दिनों के लिए ढ़ोल पीटने वाली बीजेपी की दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को प्रतिदिन सफाई करके कूड़े से निजात दिलाना मौलिक जिम्मेदारी है, जिसको वर्ष में कुछ विशेष दिनां में नही बल्कि 365 दिन शहर में चलाया जाना चाहिए.
उन्हेंने कहा कि राजधानी दिल्ली में हर कौने पर गंदगी और कूड़े के ढेर लगे रहना सरकार की विफलता है, क्यों बीजेपी की सरकार 6 महीनों में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली के हर कौने में छोड़े गए कूड़े से आजादी नही दिला पाई. क्या बीजेपी का ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ विशेष स्वच्छता अभियान सिर्फ फोटो ऑप बनकर रहने वाला है.
‘करोड़ों रुपये बर्बादी का हिसाब नहीं’
देवेन्द्र यादव ने कहा कि इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरु किया और बीजेपी के हर छोटे बड़े नेता ने झाडू हाथ में लेकर फोटो तो खिचवाईं लेकिन पिछले 11 वर्ष के शासन में स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से धराशाही होता दिखाई दिया और स्वच्छ भारत अभियान में जनता के टैक्स के करोड़ों रुपये बर्बादी का किसी के पास हिसाब नही है.
‘बीजेपी-AAP बराबर की जिम्मेदार’
कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली में सफाई की बदहाली दिल्ली पर कलंक की तरह है. 15 वर्षों तक बीजेपी ने निगम में रहते हुए तीनों लैंडफिलों के कूड़े के पहाड़ां को कम करने की बजाय उनकी उॅचाई और बढ़ने दी जिसके लिए बीजेपी सहित आम आदमी पार्टी बराबर की जिम्मेदार है. जिन्होंने दिल्ली की जनता से झूठे वादे और दावे करके सिर्फ वोट बटोरने की राजनीति की है.
‘विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का करना पड़ रहा है ढ़ोंग’
देवेन्द्र यादव ने कहा, “दो दिन दफ्तरों में सफाई, फिर यमुना में सफाई, फिर वार्डों में सफाई, सड़क और अनाधिकृत कालोनियों में सफाई, मुख्य बाजारों, औद्योगिक क्षेत्रां, स्कूलों, कॉलेजो, बस्तियों, सार्वजनिक शौचालयों में सफाई, सीधे तौर पर स्पष्ट है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार और दिल्ली नगर निगम अपनी सफाई व्यवस्था की मौलिक जिम्मेदारी 365 दिन नहीं निभाती है.”
उन्होंने कहा कि इसी वजह से मुख्यमंत्री को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का ढ़ोंग करना पड़ रहा है. रिहायशी क्षेत्रों में गलियां में नाली से कूड़े का निस्तारण और सफाई व्यवस्था प्रतिदिन नही होती है, रविवार अथव छुट्टी के दिन सफाई बिलकुल भी नही होती है जबकि सातों दिन सफाई होनी चाहिए.
‘बीजेपी की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई’
देवेन्द्र यादव ने कहा कि शहर में सफाई की जिम्मेदारी प्रशासन की है और सरकार यह सुनिश्चित करे कि साल के 365 दिन सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, जिसमें पिछली आम आदमी पार्टी और वर्तमान में बीजेपी की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. मुख्यमंत्री और महापौर का बयान कि झुग्गी झौपड़ी क्षेत्र में सफाई अभियान का दिखावा करना उनके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है क्योंकि बीजेपी की दिल्ली सरकार लगातार झुग्गी बस्तियों में बुलडोजर चला रही है तो क्या बीजेपी नेता गरीबों के टूटे घरों के मलबे की सफाई करेंगे.
‘नहीं किया नालियों से गाद निकालने का काम’
देवेन्द्र यादव ने बारिश के बाद अस्पतालां में मलेरिया मरीजों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ने पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार ने बड़े नालो और रिहायशी क्षेत्रों में नालियों से गाद निकालने का काम बिलकुल भी नही किया. एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी के अस्पतालां में मलेरियां के मरीजों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक सामने आई है. यही नहीं डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रहे है जो दिल्ली में बीजेपी सरकार की सफाई के प्रति विफलता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि सफाई को इंवेट बनाकर पेश करने वाली बीजेपी सरकार दिल्ली के कूड़े के जगह जगह अंबार और कूड़े पहाड़ों का निस्तारण करने में विफल साबित रही है.
दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर सियासत, कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, AAP को भी घेरा
1