राजधानी दिल्ली में रविवार (13 जुलाई) की शाम को मौसम ने अचानक करवट लेली. यहां बिजली चमकने के साथ झमाझम हुई. इसके बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली. राजधानी में दोपहर से ही काले बादलों ने डेरा डाला हुआ था, इसके बाद शाम होते होते बादल जमकर बरसे, जिससे उमस से छुटकारा मिला.
मौसम विभाग ने 12 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक हर दिन गरज-चमक के साथ बारिश या तेज बौछारों की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और उमस काफी परेशान कर सकती है.
जलभराव से बढ़ रहीं मुश्किलेंवहीं बारिश की वजह से दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या सामने आ रही है. प्रमुख सड़कों, अंडरपास और कॉलोनियों में पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. वाहन चालकों को लंबा समय ट्रैफिक में बिताना पड़ रहा है, और कई जगहों पर वाहन बंद भी हो गए.
दिल्ली में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी और उमस से मिली राहत
4