दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना क्षेत्र की श्रद्धानंद कॉलोनी में बीती रात एक मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गली नंबर 6 में कहासुनी के बाद चाकूबाजी और पथराव तक की नौबत आ गई. इस हमले में करीब 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज कर, डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पीड़ित अनिल के परिवार ने बताया कि वे नई कार खरीदकर राजस्थान से पूजा कर लौटे थे. जैसे ही उन्होंने अपनी गली में प्रवेश किया, वहां फैजान की गाड़ी रास्ते में खड़ी मिली. जब अनिल ने गाड़ी हटाने को कहा, तो फैजान ने धमकी देते हुए कहा, गाड़ी तो हटेगी, लेकिन गोली भी चलेगी.
हमले में पिता समेत 5 लोग घायल
कुछ देर की बहस के बाद फैजान की मां ने चाबी दी, जिसके बाद अनिल ने पहले फैजान की गाड़ी हटाई, फिर अपनी गाड़ी निकालने के बाद फैजान की उसी जगह खड़ी कर दी और अपने घर आ गया.
मामला शांत हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद फैजान अपने 30–35 साथियों के साथ अनिल के घर के बाहर आया और चाकू व पत्थरों से हमला कर दिया. हमलावरों ने अनिल की नई कार भी तोड़ दी. हमले में अनिल के पिता समेत 5 लोग घायल हो गए.
पीड़ित बोले- डर लग रहा, हम सुरक्षित नहीं
पीड़ित अनिल ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि इस घटना के बाद हमें डर है कि कहीं बाहर निकले और छूरी न मार दें. घटना की सूचना पुलिस को देने वाली महिला रेखा दुबे ने कहा कि इस इलाके में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं.
पड़ोसी मधु, जो चश्मदीद भी हैं, ने बताया कि घटना के समय पत्थरबाजी हो रही थी और अनिल के परिवार के लोग घायल होकर सड़क पर पड़े थे. उन्होंने कहा कि अब यहां डर का माहौल है.
पुलिस का क्या कहना है?
मामले में पुलिस ने कहा है कि यह सिर्फ एक पार्किंग विवाद है, इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1), 333 और 324/3(5) के तहत दर्ज किया गया है. DCP हरेश्वर (IPS), आउटर नॉर्थ दिल्ली ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और मामले की गहन जांच जारी है. घटना के बाद से इलाके में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.
पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की
आरोपियों फैजान और बबलू उर्फ वसीम के घर पर ताला लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद से ही दोनों के परिवार घर छोड़कर भाग गए हैं.अनिल के घर के बाहर सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.
दिल्ली में पार्किंग विवाद ने लिया हिंसक रूप, परिवार पर चाकू और पत्थरों से वार
1