9
दिल्ली में सरकार द्वारा वर्षों से रह रहे गरीबों व मजदूरों के घरो को बिना पुर्नवास की व्यवस्था किये, तोड़ा जाना उचित नहीं, सरकार पहले इनके लिए पुर्नवास व वहाँ सभी जरूरी सुविधायें देने का प्रबन्ध करके, तब उन्हें हटाये. तभी इन गरीब मजदूरों के साथ न्याय होगा. यही सभी की माँग.