साउथ-ईस्ट दिल्ली की पुल प्रह्लादपुर पुलिस ने सूरजकुंड रोड पर एक अज्ञात शख्स की हत्या की गुत्थी को आखिरकार सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान, गौरव उर्फ मुल्ली और वेंकटेश उर्फ राजा के रूप में हुई. ये दोनों मदनगीर इलाके के रहने वाले हैं.
इनके कब्जे से पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल किया गया ऑटो-रिक्शा और पीटने के लिए इस्तेमाल की गई बेल्ट एवं प्लास्टिक की रॉड बरामद कर लिया है. मृतक शख्स राकेश (35 वर्ष) भी मदनगीर इलाके में रहता था और पेंटर का काम करता था.
पीसीआर कॉल से मिली थी शव पड़े होने की सूचना
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पुल प्रह्लादपुर पुलिस को 11 जुलाई 2025 को पीसीआर कॉल से एक शख्स के मृत पड़े होने की सूचना मिली थी. केला बेचने वाले कॉलर ने पुलिस को दी गयी सूचना में बताया कि, सूरजकुंड शूटिंग रेंज इलाके में एक शख्स अचेत अवस्था मे पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की.
मृतक की पहचान न हो पाना साबित हो रही थी थी बड़ी चुनौती
पुलिस के मुताबिक, यह केस एकदम ब्लाइंड था. न तो शव की पहचान हो पा रही थी और न ही कोई चश्मदीद ही सामने आ रहा था. लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी. इस मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसीपी रामफूल मीणा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर सुनील चंदौलिया, एसआई शमशेर, हवलदार जितेंद्र, सिपाही किशन और नवरंग समेत अन्य की कई टीमों का गठन किया गया.
सीसीटीवी से मिला सुराग तो एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
टीम ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके अलावा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई लेकिन फिर भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. जिस पर पुलिस ने फिंगर प्रिंट से मृतक की पहचान की प्रक्रिया शुरू की और आखिरकार उसकी पहचान करने में पुलिस कमायाब हुई. इस पर पुलिस ने वेंकटेश के घर पर छापा मारा, जहां एक चश्मदीद रितिक उर्फ चीता ने बताया कि, कैसे राजा और गौरव ने मिलकर राकेश को बेल्ट, प्लास्टिक की रॉड और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा और फिर उसका सिर दीवार पर दे मारा था, जिससे उसकी मौत हो गयी.
अवैध संबंध का शक और पैसों का लेनदेन बना हत्या का कारण
पुलिस की पूछताछ में आरोपी वेंकेटेश ने खुलासा किया कि, उसे शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था. वहीं, उसने राकेश को कई बार पैसे उधार दिए थे जो वह लौटा नहीं रहा था.
इसी गुस्से में आकर उसने राकेश को मौत के घाट उतारने की साजिश रची और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. उज़्ने बताया कि, हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने एक ऑटो-रिक्शा का इस्तेमाल किया गया, जिसे बाद में आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार समेत बरामद कर लिया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
दिल्ली में ब्लाइंड मर्डर केस का चौंकाने वाला खुलासा, अवैध संबंध और उधार के पैसे ने ली पेंटर की जान, 2 गिरफ्तार
3