राजधानी दिल्ली में मानसून आने बाद भी इस बार लोगो को उमसभरी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. लेकिन जब मौसम मेहरबान होता है तो बारिश के बाद लोगो को उमसभरी गर्मी से जहां एक ओर राहत मिलती है तो वहीं दूसरी ओर सड़कों और अंडरपास में बारिश के बाद हुए जमा पानी से राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है.
मंगलवार (29 जुलाई) को सुबह से रुक-रुक हो रही झामझम बारिश से मुख्य सड़क के साथ इलाके के भी सड़क और अंडरपासों में बड़े पैमाने पर जलजमाव की स्थिति को पैदा कर दिया है. सुबह से झमाझम बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी है.
राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित जखीरा अंडरपास में जलजमाव हो गया. इसमें पैदल तो चलना दूर कोई बाइक, कार या बस ट्रक भी नहीं गुजर सकती है. सरकारी सिविक एजेंसियों के द्वारा साल दर साल यही दाबे किये जाते आ रहे हैं कि बारिश से बाद दिल्ली की सड़कों और अंडरपासों में पानी जमा नही होगा, लेकिन ये दाबे तब खोखले साबित होते हैं जब इस तरह से जलजमाव होता है.
सफाई की पूरी जिम्मेदारी NDMC की होती है
जलजमाव का दूसरी तस्वीर आपको दिल्ली का सबसे सुरक्षित इलाका लुटियन जोन का दिखाते हैं. ये नजारा है नई दिल्ली के फ़िरोजशाह रोड़ का है. यहाँ पहले आम आदमी पार्टी की मुख्य ऑफिस हुआ करती थी अब सांसद और विधायक समेत कई अन्य छोटी-छोटी पार्टियों के ऑफिस हैं. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह सड़क पूरी तरह से बारिश के जमा हुए पानी से लबालब भरा हुआ है.
1 फुट से डेढ़ फुट तक अगर सड़क पर जलजमाव हो जाये तो इस जलजमाव वाले इलाके से गुजरने वाली सभी गाड़िया बंद होना शुरू हो जाती है. इस क्षेत्र का सड़क, सीवर नाले के सफाई की पूरी जिम्मेवारी NDMC की होती है.
ऑफिस पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है
आज कामकाज वाले लोगो के लिए सप्ताह का दूसरा दिन है सभी रोजाना की तरह आज भी रमेश अरोड़ा समेत हजारो लोग अपने घरों से ऑफिस जाने के लिए इस भरोसे निकले की मौजदा 4 इंजिन की सरकार ने चुनाव के समय और सरकार बनने के बाद दाबा किया था कि इस बार बारिश के बाद सड़कों पर जल -जमाव नही होगी, लेकिन सभी को निराशा हाथ लगी.
बारिश के जगह -जगह जलजमाव दिखा. लोगो को अपने ऑफिस जाने में बारिश के बाद हुए जलजमाव से निकल ऑफिस पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जहां 10-30 मिनट ऑफिस जमे में लगते थे आज डेढ़ से 3 घंटे लग रहे हैं.
जलजमाव से राहत पहुचाने के लिए मौजदा सरकार और उनकी सिविक एजेंसी इस बार बारिश के बाद जगह जगह सड़कों और अंडर पास में हो रहे जलजमाव से लोगो को राहत देने के लिए पम्प द्वारा टेम्प्रोरी राहत पहुंचाते दिख रही है, जो लोगो के नाकाफी साबित होती दिख रही है. क्या दिल्ली में आने वाली किसी भी पार्टी की कोई भी सरकार इस परेशानी से स्थायी रूप से राहत नहीं दिला पायेगी? ये जनता का सवाल है.
दिल्ली में मानसूनी बारिश से आफत, जलजमाव से सड़कों पर हाहाकार, लोगों की बढ़ी परेशानी
1