उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में सोमवार शाम 48 साल के एक व्यक्ति की उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उस व्यक्ति ने आरोपी की बहन को किसी मामूली बात पर डांटा था और बहन की डांट का बदला लेने के लिए आरोपी ने यह कदम उठाया.
पुलिस के अनुसार, नंद नगरी थाने में शाम करीब सात बजकर 51 मिनट पर घटना की सूचना मिली. यहां एक अधिकारी ने बताया कि घायल को उसके परिवार वाले जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पति ने पत्नी की हत्या की
बता दें, इससे पहले दिल्ली के सीलमपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के सीलमपुर की झुग्गी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सुबह-सुबह थाने पहुंचकर दावा किया कि उसने अपनी पत्नी़ की हत्या की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और एक टीम को आरोपी द्वारा बताई गई जगह पर भेजा.
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने लगभग 24 साल की महिला का शव फर्श पर पड़ा पाया. सीलमपुर थाना पुलिस को रविवार सुबह लगभग पांच बजे एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
BNS की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 24 साल की महिला का शव पाया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अपराध और एफएसएल टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच और सबूत एकत्र करना शुरू कर दिया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ थाना सीलमपुर में धारा BNS की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है.
दिल्ली में रिश्तेदार ने की हत्या, बहन की डांट का बदला लेने के लिए चाचा को मारा चाकू
5