दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली में चल रहे एक बड़े साइबर अपराध सिंडिकेट का पर्दाफाश किया. विकासपुरी इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और पिन जेनरेशन के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी करने वाले गैंग के छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस को इस गैंग के पास से 41 मोबाइल फोन, कई लैपटॉप, राउटर और बैंकों से जुड़े ग्राहकों के डेटा की डायरी बरामद की गई है. इन मोबाइल नंबरों पर 95 से अधिक शिकायत NCRP पोर्टल पर दर्ज है, जिनमें अब तक 85 लाख रुपये की ठगी की जा चुकी है.
खुद को बैंक कर्मी बताकर करते थे ठगी आरोपी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को निजी बैंक कर्मी बताकर कस्टमर को फोन करते थे और उन्हें क्रेडिट लिमिट बढ़ाने या नए क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने का झांसा देते थे. इसके बाद शातिर गैंग पीड़ितों को एक एपीके फाइल भेजते थे.
पुलिस ने आगे कहा कि जैसे ही ग्राहक इस फाइल को अपने फोन पर इंस्टॉल करता था अपराधियों को उसके मोबाइल और एसएमएस पर पूरा नियंत्रण मिल जाता था. इसके जरिये आरोपी पीड़ित के क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का इस्तेमाल कर ऑनलाइन मंहगे मोबाइल फोन खरीद लेते और बाद में उन्हें दुकानों पर कम पैसे में बेच देते .
शिकायत पर हुई अहम कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में 21 जून को शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार ने अपनी दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर ठगी कर 2 लाख 81 हजार रुपये की अवैध ट्रांजैक्शन कर ली गई थी.दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान पुलिस टीम ने कॉल डिटेल बैंक, ट्रांजैक्शन यूपीआई और ई-कॉमर्स डाटा की जांच कि जिसमें पता चला की धोखाधड़ी से खरीदे गए मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट से खरीदे गए थे. इसी आधार पर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस की निगरानी कर आरोपियों तक पहुंच बनाई.
दिल्ली, हरियाणा और तेलंगाना से गिरफ्तारियां
पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में एक साथ छापेमारी कर इस गैंग के छह सदस्यों को पकड़ा.दिल्ली पुलिस ने विजय शर्मा मूलचंद मिश्रा, अमित, गौरव ,प्रदीप साहू, हेमंत नाम के साइबर ठग को अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली , हरियाणा और तेलंगाना से यह गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछ्ताछ करने में लगी हुई है. दिल्ली पुलिस इन आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी हुई है कि उनके इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं.
दिल्ली में साइबर ठगी का भंडाफोड़, क्रेडिट कार्ड लिमिट के नाम पर करोड़ों की लूट
3