राजधानी दिल्ली एक ओर जहां भारी बारिश की चपेट में है, वहीं दूसरी ओर इस मौसम ने राजनीतिक गलियारों में भी गर्मी ला दी है. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने जलभराव की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसा कि “बीजेपी ने दिल्ली को स्विमिंग पूल बना दिया है.”आतिशी ने वसुंधरा एन्क्लेव का वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि खुद मुख्यमंत्री के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति भयावह है. वीडियो में सड़कों पर पानी भरा दिखाई देता है, जहां गाड़ियाँ पानी में आधी डूबी हुई हैं और कुछ जगहों पर बच्चे नाव चलाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा, “दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई!”
शर्म आनी चाहिए भाजपा की 4 इंजन की सरकार को। टिकरी कलाँ के नगर निगम बालिका विद्यालय में घुटनों तक पानी घुस आया, पर भाजपा को कोई परवाह नहीं है।कहाँ है भाजपा मुख्यमंत्री @gupta_rekha?कहाँ हैं भाजपा महापौर @RajaiqbalSingh3? https://t.co/DCvtZj4vyX
— Atishi (@AtishiAAP) July 23, 2025
ड्रेनेज सिस्टम में भारी खामियां
AAP ने आरोप लगाया कि मामूली बारिश में ही दिल्ली की सड़कों का यह हाल दर्शाता है कि ड्रेनेज सिस्टम में भारी खामियां हैं. पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की चुप्पी यह साबित करती है कि नेतृत्व स्तर पर भी जवाबदेही का अभाव है. पार्टी ने इसे प्रशासनिक विफलता बताते हुए कहा कि दिल्लीवासियों के साथ मजाक किया जा रहा है.
Many congratulations to Chief Minister @gupta_rekha for starting so many swimming pools in Delhi! pic.twitter.com/86QAzT3nR8
— Atishi (@AtishiAAP) July 23, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के पोस्ट को लेकर दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
तापमान में गिरावट, आगे भी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज 23 जुलाई को दिल्ली में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिनभर बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो सामान्य से थोड़ा कम है.