राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले गैंग पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने गैंग मास्टरमाइंड बिलाल खान उर्फ बिल्ला समेत छह लोगों को अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस में हथियारों की फैक्ट्री से भारी मात्रा में देसी कट्टे आधा बने हुए हथियार और निर्माण में इस्तेमाल होने वाले औजार जब्त किए हैं.
द्वारका में हथियार की डिलीवरी से पर्दाफ़ाश
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को एक सूचना मिली थी कि बिलाल द्वारका के बामनोली इलाके में हथियारों की सप्लाई देने वाला है. इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस में 27 जुलाई की रात को जाल बिछाकर बिलाल को चोरी की स्कूटी के साथ आठ सिंगल शॉट पिस्टल के साथ अरेस्ट कर लिया. आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज का पुलिस हिरासत में लिया गया.
राजस्थान की पहाड़ियों में छुपी थी हथियारों की फैक्ट्री
दिल्ली पुलिस की पूछताछ के बाद बिलाल ने खुलासा किया है कि उसकी अवैध अवैध फैक्ट्री राजस्थान के डीग में है. दिल्ली पुलिस ने 30 जुलाई को छापेमारी कर फैक्ट्री से भारी मात्रा में सिंगल शॉट पिस्टल, आधा बना हुआ हथियार, राइफल के पुर्जे ग्राइंडर मशीन समेत हथियार बनाने वाले दर्जनों उपकरण बरामद किए.
मेवात से दिल्ली तक का हथियार किंगपिन था बिलाल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बिलाल खान मूल रूप से भरतपुर का रहने वाला है. उसने 2017 में अपने चाचा से हथियार बनाना सीखा और 2018 से खुद हथियार बनाने का काम शुरू कर दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुरुआत में मांग पर सीमित संख्या में कट्टे बनाए जाते थे. लेकिन धीरे-धीरे उसने एक संगठित नेटवर्क खड़ा किया और दिल्ली एनसीआर के गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करने लगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बिलाल का भाई असगर भी फर्नीचर की आड़ में इसी धंधे में शामिल था और साल 2022 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल में उसे हथियारों के साथ पकड़ा था.
जल्द पैसा कमाने लत से अपराध की ओर बढ़ा साहिल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस गैंग का एक और सदस्य साहिल भी पकड़ा गया है. जो पहले नशे का आदी था और जल्द पैसे कमाने की वजह से अपराध की दुनिया मे उतर गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक साहिल ओएलएक्स के माध्यम से लोगों को ठगता था. इसके बाद वह बिल्ला के संपर्क में आया और हथियारों की बिक्री में एक्टिव हो गया. उसकी भूमिका खरीदारों की तलाश और डिलीवरी में प्रमुख थी.
दिल्ली पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े चार अन्य लोग रविंद्र, मुस्ताक ,पवन और रहीश को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है.इनके पास से बरामद पिस्तौल भी बिल्ला द्वारा बनाए गए थे. जो रहीश के जरिए सप्लाई किए गए थे.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस के द्वारा 15 अगस्त से पहले हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा जाना एक बड़ी सफलता दर्शाता है. वही दिल्ली पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उनके इस पूरे नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं, और इन हथियारों की सप्लाई दिल्ली एनसीआर में किन-किन लोगों को की जा रही थी.
दिल्ली में 15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद, 6 गिरफ्तार
1
previous post