दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे देता था अंजाम

by Carbonmedia
()

Cyber Crime in Delhi: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम की टीम ने राजधानी दिल्ली में एक बड़े जालसाजी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने भूपेंद्र गुरु नाम के एक ठग को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से करीब 13.21 लाख रुपये ठग लिए और महिला को फर्जी अपॉइंटमेंट लैटर भेजने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नाम पर फर्जी ईमेल का इस्तेमाल किया.


कैसे हुआ मामले का खुलासा?


दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामले का खुलासा दिल्ली के मॉडल टाउन में रहने वाले मंजेश बिजरानिया ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के पास एफआईआर दर्ज करवाई. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया की भूपेंद्र गुरु नाम के व्यक्ति ने उन्हें दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने का वादा किया था. वही शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उनसे 13.21लाख रुपये की ठगी की ,बल्कि उनके ओरिजिनल एजुकेशनल सर्टिफिकेट भी अपने पास रख लिए.


इसके अलावा आरोपी ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नाम से फर्जी ईमेल के जरिए एक फर्जी अपॉइंटमेंट लैटर भी भेजा. दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319(2) और 340 के तहत मामला दर्ज किया. 


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया


दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा की ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने के मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में एक स्पेशल टीम का गठन किया और मामले की जांच में जुट गई. दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी भूपेंद्र ने शिकायतकर्ता के साथ केवल व्हाट्सएप के जरिए ही संपर्क किया था और उसके दस्तावेजों में दर्ज एड्रेस पर वो रहता नहीं था.


दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसका कोई ठोस सबूत जैसे वर्तमान एड्रेस ,मोबाइल नंबर मौजूद नहीं था. बावजूद इसके दिल्ली पुलिस ने डिजिटल सर्विलांस और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस की मदद का सहारा लिया. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैन्युअल प्रयासों से दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान भी की और उसके एड्रेस को भी निकाल लिया जो दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके का था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 


पूछ्ताछ में आरोपी ने किया गुनाह कबूल 


दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी भूपेंद्र ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने आसानी से पैसा कमाने के लिए इस ठगी के रास्ते को चुना. आरोपी ने फर्जी डीएमआरसी ईमेल के जरिए फर्जी अपॉइंटमेंट लैटर तैयार किया और शिकायतकर्ता को भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने फिलहाल आरोपी के कब्जे से शिकायतकर्ता के ओरिजिनल सर्टिफिकेट भी बरामद कर लिए हैं. 


दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है .हालांकि दिल्ली पुलिस की साइबर टीम यह पता लगाने में लगी हुई है कि क्या भूपेंद्र इसी तरीके के किसी और अपराध में शामिल है. दिल्ली पुलिस उसकी निशानदेही पर और पीड़ितों की तलाश के लिए जांच तेज कर दी है.


यह भी पढ़ें -


MCD News: एमसीडी वार्ड समिति चुनाव के लिए 2 जून को होगा मतदान, कांग्रेस को छोड़ सभी दलों ने भरे पर्चे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment