दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज से की है सैयारा की नेशनल क्रश अनीत पड्डा ने पढ़ाई, जानिए कितनी है फीस

by Carbonmedia
()

अनीत पड्डा नाम तो सुना ही होगा! अगर नहीं, तो अब जरूर याद रहेगा. क्योंकि 22 साल की यह नई उभरती स्टार इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. पंजाब के अमृतसर से ताल्लुक रखने वाली अनीत को हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में लीड रोल निभाने के बाद लोगों ने “नेशनल क्रश” का खिताब दे दिया है. उनकी खूबसूरती, मासूमियत और दमदार एक्टिंग ने लाखों दिल जीत लिए हैं.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस चमकते सितारे की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) से हुई थी. सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन करने वाली अनीत पढ़ाई के दिनों में ही ऑडिशन देती थीं और एक्टिंग के लिए संघर्ष करती थीं. उनके इंस्टाग्राम पर आज भी कॉलेज की तस्वीरें दिखती हैं, जिससे पता चलता है कि वह अपनी जड़ों को नहीं भूली हैं. इस कॉलेज में सोशियोलॉजी कोर्स के पहले सेमेस्टर की फीस 27,180 रुपये है.
अनीत का जन्म अक्टूबर 2002 में अमृतसर में हुआ. दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई की राह पकड़ी. शुरुआत टीवी विज्ञापनों से की, जिससे कास्टिंग डायरेक्टर्स का ध्यान उन पर गया. फिर आया वो मौका, जिसने उनकी किस्मत ही बदल दी. यशराज फिल्म्स की टीम ने भी उनकी प्रतिभा को पहचाना और इंडस्ट्री में पैर जमाने में मदद की.
यहां भी किया काम
2022 में उन्होंने फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस लोगों के दिलों में बस गई. इसके बाद 2024 में ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ वेब सीरीज में रूही आहूजा का किरदार निभाकर उन्होंने जनरेशन जी के बीच खास पहचान बना ली.
सैयारा से मिली चमक
लेकिन जो असली चमक उन्हें मिली, वो ‘सैयारा’ से मिली. मोहित सूरी, जो ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी रोमांटिक हिट फिल्में बना चुके हैं, उन्होंने अनीत को अपनी फिल्म में लीड एक्ट्रेस चुना और वह भी अहान पांडे के सामने. 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अनीत रातों-रात स्टार बन गईं.
यह भी पढ़ें- 8वें वेतन आयोग के बाद चपरासी की सैलरी में होगा बड़ा बदलाव, जानें कितनी मिलेगी तनख्वाह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment