राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (23 जुलाई) की सुबह हुई तेज बारिश ने सराबोर कर दिया. लोगों को उमस से राहत मिली. हालांकि इसकी वजह से जलजमाव और ट्रैफिक जाम ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी. सुबह दफ्तर जाने वाले जूझते दिखे. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले घंटों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानि दिन भी झमाझम बारिश होगी.
प्रशासन का अलर्ट
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रशासन ने लोगों को घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. साथ ही ट्रैफिक अपडेट का पालन करने, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहने और पेड़ों के नीचे जगह न लेने की सलाह दी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है सतर्क रहना. वहीं दक्षिण दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रेड अलर्ट लागू है. रेड अलर्ट का मतलब है अधिकतम सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करना.
किन इलाकों में कितनी बारिश?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर आंकड़े जारी किए हैं
वेदर स्टेशन सफदरजंग में सुबह 5:30 से 8:30 बजे के बीच 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई
प्रगति मैदान में 16.6 मिमी, पूसा में 10 मिमी और नजफगढ़ में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई
बारिश के चलते दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, उत्तर दिल्ली, आईटीओ में जाम लग गया
साउथ एक्सटेंशन, एनएच-8, महरौली-गुड़गांव रोड और नेहरू प्लेस में जाम की स्थिति रही
ईस्ट ऑफ कैलाश, कॉलोनी रोड में ट्रैफिक जाम दिखा
उमस से लोगों को मिली राहत
भारी बारिश से दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इससे उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.